google1e404caf35315df4.html वर्सटाइल एक्टर रणदीप हुडा ने सोनू निगम को दिया समर्थन - MMFNEWS24

Header Ads

वर्सटाइल एक्टर रणदीप हुडा ने सोनू निगम को दिया समर्थन

randeep hooda and sonu के लिए चित्र परिणाम
बॉलिवुड सिंगर सोनू निगम के ट्वीट ‘अजान जरूरी लाउडस्पीकर नहीं' विवाद’ को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्डा सोनू निगम के समर्थन में आ गए हैं। 



सोनू ने ट्वीट कर मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए लगातार कई ट्वीट किये थे। सोनू के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में काफी विवाद हुआ था। बाद में एक मौलवी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी करते हुए बयान दिया था कि जो भी व्यक्ति सोनू निगम का सिर गंजा कर देगा, वह उसे दस लाख रुपए देंगे।

अब इस विवाद पर सोनू निगम का समर्थन करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल हैंडल ट्विटर पर लिखा है, 'सोनू निगम ने जो भी कहा है, वह लाउडस्पीकर के खिलाफ कहा है, उन्होंने कोई भी बात किसी धर्म के खिलाफ नहीं कही है।,


फतवा जारी करने वाले मौलवी सैयद शाह आतिफ अली अल कादरी को सोनू निगम ने फतवे का जवाब शांति और प्यार से देने के लिए खुद से अपना सिर मुंडवा लिया। 

मौलवी ने कहा था, 'अगर कोई सोनू निगम का सिर गंजा कर देता है और उसे पुराने जूतों की माला पहनाकर पूरे देश में घुमाता है तो मैं उसे 10 लाख रुपए दूंगा।' एक दिन बाद सोनू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं कहा था। मैं हर एक धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने के खिलाफ हूं। अजान जरूरी है लाउडस्पीकर नहीं।'



No comments

Recent Comments