google1e404caf35315df4.html मर कर भी निभाई दोस्ती - फ़िरोज़ खान और विनोद खन्ना ने - MMFNEWS24

Header Ads

मर कर भी निभाई दोस्ती - फ़िरोज़ खान और विनोद खन्ना ने

जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऐसे दो दोस्तों की जिन्होंने जीते जी भी दोस्ती निभाई और मर कर भी.. हालाँकि दोनों के मृत्युकाल में करीब आठ साल का फ़र्क आया मगर तारिख़ एक ही थी जी हाँ मनहूस दिन २७ अप्रैल का है जब दो दिग्गज कलाकार इस दुनिया से रुखसत हो गए 

फ़िरोज़ ख़ान का जन्म 25 सितंबर 1939 को बंगलौर में हुआ, फ़िरोज़ खान हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे। उन्होंने लंबी फिल्मी पारी खेली, फ़िरोज़ खान अपनी खास शैली, अलग अंदाज और किरदारों के लिए जाने जाते रहे, फिल्मों में कहीं वो एक सुंदर हीरो की भूमिका में हैं तो कहीं खूंखार विलेन के रोल में.दोनों हीं चरित्रों में फिरोज खान जान डाल देते थे


Image: News



कई फिल्म्स में साथ में काम किया दोनों ने, हम बात कर रहे हैं फ़िरोज़ खान और विनोद खन्ना की, फ़िरोज़ खान ने फिल्म धर्मात्मा, जानबाज, कुर्बानी, दयावान जैसी फिल्मों में काम किया

इन फिल्म्स ने उन्हें शोहरत दिलाई. काफी दिनों तक कैंसर से जुझ रहे फिरोज खान ने बंगलौर के अपने फार्म हाउस में 27 मई,2009 की रात आखिरी सांस ली, तो वहीँ विनोद खन्ना ने कल यानि 27th अप्रैल 2017 को कैंसर से लड़ते हुए आखिरी सांस ली




Image: Google


एक ही दिन दोनों का जाना ही तय करता है की ये दोस्ती कमाल की थी



ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट्स पर इस बात को लिखा और कहा ये एक संयोग  ही है जब एक ही दिन दो लोग दुनिया से रुखसत कर गए 

No comments

Recent Comments