नन्हें मेहमान आ गए है करण जौहर के घर मिल रही है बधाइयाँ

‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों के निर्देशन करने वाले करण अब तक कुवारें है
जौहर ने कहा, “इस निर्णय पर पहुंचने के लिए मैंने स्वयं को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से तैयार करने के अलावा हर प्रकार की तैयारी कर ली थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेरे बच्चों को मेरा अपार प्रेम, देखभाल और ध्यान मिल सके. मेरे बच्चे ही अब मेरी दुनिया और प्राथमिकता हैं.”
हाल ही में करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसुटेबल बॉय’ के लॉन्च पर पिता बनने की इच्छा जताई थी.
उन्होंने कहा कि उनके बच्चों के आने के बाद उनका काम, यात्राओं एवं सामाजिक कार्यकलाप कम हो जायेंगे
करण ने कहा, “भगवान की कृपा से मेरे पास ऐसी मां है जो मेरी बहुत परवाह करती हैं और मेरा साथ देती हैं. वह अपने पोते पोती के पालन पोषण में अहम भूमिका निभाएंगी, इसके अलावा मेरे मित्र, जो कि मेरा परिवार हैं, वे भी बच्चों को पालने में मदद करेंगे.”
साल 2012 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरुआत कर चुकी अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें बधाई दी.
आलिया ने कहा, “आखिरकार, मैं उन्हें अपना छोटा भाई और बहन कह सकती हूं. बहुत खुश हूं. उन्हें बहुत प्यार. खुशियां.”
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्विटर पर कहा, “करण के इस फैसले से बहुत खुश हूं. अब उनका घर पूरा हो गया है. आप अद्भुत पिता हैं, आपके नए परिवार को प्यार.”
अभिनेता वरुण धवन ने ट्विटर पर कहा, “मुझे पता है कि करण बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे यकीन है कि आप अच्छे पिता बनेंगे.”
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता ने ट्विटर पर लिखा, “पिता बनने पर स्वागत है.”
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा, “आपके लिए और हीरू आंटी के लिए बहुत खुश हूं. मुझे यकीन है कि यश और रूही आपके जीवन में खुशियां बिखेरेंगे.”
Dearest @karanjohar, there can't be a more beautiful way in bringing back your father in ur life. I know u will be a great papa!!! Love❤— Priya Gupta (@priyagupta999) March 5, 2017
Post a Comment