google1e404caf35315df4.html कैसे बन गए जुड़वां बच्चों के पिता करण जौहर ? - MMFNEWS24

Header Ads

कैसे बन गए जुड़वां बच्चों के पिता करण जौहर ?

साल 2016 में सेरोगेसी के माध्यम से लक्ष्य कपूर के पापा बने थे अभिनेता तुषार कपूर, बॉलीवुड में ट्रेंड चल पड़ा है बिना शादी किये पापा बनने का

बॉलीवुड अब करण को दे रहा है बधाइयाँ...

#फराह खान ने भी करण के लिए खुशी जाहिर की.
पिता बनने को करण के जीवन का संतोषजनक और पुरस्कृत पहलू करार देते हुए आर. माधवन ने ट्विटर पर कहा, “पिता बनने को लेकर बधाई. भगवान बच्चों को आशीर्वाद दें.”

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के जुड़वा बच्चों के पिता बनने के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें बधाई दी

आपको बताएं की करण के घर आ गए है एक नहीं दो दो बच्चे....

जी हाँ कैसे इसके लिए करण ने बताया की वो सरोगेसी से एक बेटा और बेटी के पिता बने हैं उन्होंने रविवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह पिता बनकर स्वयं को “बहुत सौभाग्यशाली” महसूस कर रहे हैं, करण इस समय 44 साल के हैं,

जौहर ने अपनी बेटी का नाम रूही रखा है. उन्होंने बेटे का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर यश रखा है.









उन्होंने उन्हें पिता बनने का सुख देने के लिए इन बच्चों को जन्म देने वाली मां को भी धन्यवाद दिया.


अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “करण जौहर को बधाई, आपके लिए बहुत खुश हूं. उम्मीद है, यश और रूही हमेशा स्वस्थ रहें. हमेशा प्यार.”

हम भी देंगे बधाई करण और नन्हें मेहमानों को

No comments

Recent Comments