google1e404caf35315df4.html प्लास्टिक सर्जरी से बिगड़ा चेहरा - MMFNEWS24

Header Ads

प्लास्टिक सर्जरी से बिगड़ा चेहरा

आयशा टाकिया के ट्रेंड में रहने की वजह रही वो तस्वीर, जिसमें आयशा के होंठ मोटे दिख रहे हैं.
ऐसा लग रहा है जैसे आयशा टाकिया ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. आयशा की जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जा रही है, वो हाल ही में एक इवेंट में नज़र आयी 

इस इवेंट में आयशा के साथ उनके शौहर फ़रहान आज़मी भी नज़र आए. हालांकि आयशा के इंस्टाग्राम पर जो ताज़ा तस्वीर है, उसमें वो पहले की ही तरह दिख रही हैं

@SirJadeja ने ट्वीट किया, ''आयशा टाकिया की प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई है. बेहतर करने के लिए लोग अपना ही चेहरा क्यों बिगाड़ लेते हैं. अपने आप को स्वीकार कीजिए.''

@Photogenes ने लिखा, ''जो लोग सुबह महिला अधिकारों की बात कर रहे थे. वो शाम को आयशा टाकिया को उनकी पर्सनल च्वॉइस के लिए ट्रोल कर रहे हैं.''




No comments

Recent Comments