google1e404caf35315df4.html "हिंद का नापाक जवाब" आधारित है सर्जिकल स्ट्राइक पर : MSG Lion Heart 2 - MMFNEWS24

Header Ads

"हिंद का नापाक जवाब" आधारित है सर्जिकल स्ट्राइक पर : MSG Lion Heart 2

"हिंद का नापाक जवाब" 
देशभर में 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं बाबा की फिल्म, सितंबर में भारत के द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है - "हिंद का नापाक जवाब" जो आधारित है सर्जिकल स्ट्राइक पर : MSG Lion Heart २,

गुरमीत राम रहीम जी जिन्हें आपने कभी दुश्मनों को धूल चटाते, कभी एक्शन अवतार में देखा है जो अब लवर बॉय बनके एक बार फिर अपने भक्तों को लुभाने के लिए आ रहे हैं। अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘हिंद का नापाक जवाब : एमएसजी लायन हार्ट 2’ में 


26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सिरसा स्थित आश्रम में बाबा गुरमीत राम रहीम जी इंसान ने अपने हजारों भक्तों के सामने फिल्म का म्यूजिक और पोस्टर लॉन्च किया। 

इस मौके पर गुरु राम रहीम के 2.5 करोड़ अनुयायी शरीक थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में बाबा गुरमीत राम रहीम जी ने बताया कि इस टॉपिक पर फिल्म बनाने का विचार मुझे एक वरिष्ठ पत्रकार ने दिया था। 

जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी उस वक्त मैं दिल्ली में था। उन्होंने मुझसे कहा कि इस इश्यू पर फिल्म बननी चाहिए और यह फिल्म आप ही बना सकते हो। उनकी बात से प्रेरित होकर ही मैंने इस फिल्म को बनाने के लिए उत्सुक हुआ था।

बाबा हमेशा अपने भक्तों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते आए हैं। म्यूजिक लांच के लिए भी बाबा ने एक टैंक के ऊपर बैठ कर ड्रामेटिक एंट्री की और बाबा के इस अंदाज को देख कर वहां मौजूद लोग काफ़ी खुश हुए । 

इस फिल्म में बाबा एकाध नहींए बल्कि 42 अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे, जबकि उनका एक किरदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी प्रेरित दिखेगा। खास बात यह है कि अपनी इस फिल्म में पहली बार गुरमीत राम रहीम रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि मेरे लिए पर्दे पर रोमांस करना आसान नहीं था, क्योंकि मैं सबको बेटी कह कर बुलाता हूं, तो इस तरह का रोल करने के लिए मुझे बेटी को भी समझाना पड़ा। इस मौके पर बाबा ने लोगों से मदिरा का सेवन छोड़ने एवं नारी शक्ति का सम्मान करने की अपील भी की। 

उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने उनकी इस फिल्म को बिना किसी कट के पास किया है। 




No comments

Recent Comments