'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर - मिलिए

हमेशा सीखने की चाह रखने वाले मनवीर को सुबह उठना पसंद है और सब से पहले उठ कर वे अपनी डेयरी खोलते हैं, काफी मसक्कत के बाद उनका ये काम अब काफ़ी अच्छा चल रहा है ... समय के साथ आने वाले हर बदलाव को समझने लगे हैं अब मनवीर, मनवीर मानते है की सब के साथ अच्छा व्यवहार और सच का साथ ही उनको विजेता के मुकाम तक ले कर आया है
Post a Comment