google1e404caf35315df4.html 'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर - मिलिए - MMFNEWS24

Header Ads

'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर - मिलिए


'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर एक आम आदमी है, और अभिनय की दुनिया के लोगो के साथ जंग करके विनर बन के उन्होंने ये साबित कर दिया है कि सिपंल रहकर भी जीवन में सफलता पाई जा सकती है. मनवीर समय के साथ खुद को बदलना जानते हैं. जानते हैं उनकी ऐसी खूबियों को, जिससे लोग उनके दीवाने बन गए,

हमेशा सीखने की चाह रखने वाले मनवीर को सुबह उठना पसंद है और सब से पहले उठ कर वे अपनी डेयरी खोलते हैं, काफी मसक्कत के बाद उनका ये काम अब काफ़ी अच्छा चल रहा है ... समय के साथ आने वाले हर बदलाव को समझने लगे हैं अब मनवीर, मनवीर मानते है की सब के साथ अच्छा व्यवहार और सच का साथ ही उनको विजेता के मुकाम तक ले कर आया है



No comments

Recent Comments