google1e404caf35315df4.html ट्रिब्यूट किया अमूल कंपनी ने #cute अंदाज में 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के दीपिका और विन को - MMFNEWS24

Header Ads

ट्रिब्यूट किया अमूल कंपनी ने #cute अंदाज में 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के दीपिका और विन को

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' आज 14 जनवरी को रिलीज हो गयी है । और फिल्म की रिलीज से पहले ही दीपिका की फ़िल्म को अमूल कंपनी ने एक तोहफा दिया है 




जी हां, हमेशा अपने कार्टून के बैनर के लिए सुर्खियों में रहने वाली अमूल कंपनी ने अपने एड के नए बैनर में दीपिका और विन की फिल्म को #cute अंदाज में ट्रिब्यूट किया है। 

इस बैनर में आप देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण विन साथ खड़ी है और बहुत क्यूट लग रही हैं इस तस्वीर में दीपिका बिलकुल अमूल गर्ल रूबि रोज के लुक में नजर आ रही है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'Deepika's Advinture!' जबकी टैगलाइन है  'Lipxxxxxsmacking!'


बता दें कि गुरुवार को ही विन भारत आए और शाम को दीपिका के साथ फिल्म के प्रीमियर के दौरान नजर आए। प्रीमियर के दौरान दोनों ने खूब मस्ती की। इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे, जिनमें रणवीर सिंह भी शामिल थे।




No comments

Recent Comments