हुई नोटों की बरसात 'रईस' की 'लैला' पर

बॉलीवुड के किंग खान की की फिल्म 'रईस' आज बुधवार को रिलीज हो गई है
खासकर फिल्म के 'लैला मैं लैला' के गाने को देखकर तो लोग थिएटर में पागल हो ही गए और स्क्रीन पर ही पैसे की बरसात करने लग पड़े ..
दरअसल, फिल्म रिलीज के बाद करनूल के एक थिएटर में 'रईस' देखते वक्त जैसे ही सनी लियोनी का गाना 'लैला ओ लैला आया' तो लोग इतने उत्साहित हो गए कि वहां थिएटर में ही नोटों की बरसात करने लगे,
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो को खूब देख और पोस्ट किया जा रहा है.
Omg!! I just saw money flying in the air! Holy moly! This is craziness!! I love it!!!
— Abdul Rahman (@yesaburahman) January 25, 2017
Post a Comment