तैमूर की मां बनने के बाद बदला लुक करीना ख़ान का

हाल में करीना एकदू नए लुक और हेयरकट में
नजर आई हैं. लगता है से बॉलीवुड दीवा जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं.
हाल ही में करीना कपूर खान को ब्रांद्रा के एक हेयर सैलून में देखा गया. करीना ने अपने बालों का नया मेकओवर कराया है और इस नए हेयरकट में करीना और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही हैं. करीना के नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर हो रही हैं.
Post a Comment