google1e404caf35315df4.html तैमूर की मां बनने के बाद बदला लुक करीना ख़ान का - MMFNEWS24

Header Ads

तैमूर की मां बनने के बाद बदला लुक करीना ख़ान का

हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस करीना कपूर खान पिछले महीने ही बेबी बॉय - तैमूर की मम्मी बनी हैं, तैमूर के आने के बाद से ही करीना को पार्टी करते और पति सैफ के साथ डिनर डेट एंजॉय करते देखा गया था, 
हाल में करीना एकदू नए लुक और हेयरकट में
नजर आई हैं. लगता है से बॉलीवुड दीवा जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं.
हाल ही में करीना कपूर खान को ब्रांद्रा के एक हेयर सैलून में देखा गया. करीना ने अपने बालों का नया मेकओवर कराया है और इस नए हेयरकट में करीना और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही हैं. करीना के नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर हो रही हैं.

No comments

Recent Comments