काबिल साबित हुआ 'रईस'
- पहले दिन शाहरुख खान की 'रईस' ने करीब 20.42 करोड़ का कारोबार किया
- जबकि 'काबिल' 10.43 करोड़ का कारोबार ही कर पाई
- बुधवार को एक साथ रिलीज हुई हैं यह दोनों फिल्में
काबिल और रईस दोनों एक साथ प्रदर्शित हुई जैसे की दोनों में जंग सी थी
दोनों की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत मानी जा रही थी जिसमें पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म 'रईस', ऋतिक की 'काबिल' से काफी आगे निकल गई है
पहले दिन शाहरुख खान की 'रईस' ने करीब 20.42 करोड़ का कारोबार किया है जबकि ऋतिक की 'काबिल' 10.43 करोड़ का कारोबार ही कर पाई,
जाहिर है कि शाहरुख का स्टारडम और उनके प्रमोशन का धुंआधार स्टाइल 'रईस' को बढ़िया ओपनिंग दिलाने में सफल साबित हुआ है और इस दौड़ में काबिल कुछ पिछड़ती दिख रही है
ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को समीक्षकों की ओर से काफी तारीफ मिल रही है. ऐसे में पहले दिन के कलेक्शन में भले ही 'रईस' आगे हो लेकिन काबिल की टीम को उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर 'काबिल' लंबी दौड़ लगाएगी और अच्छा कलेक्शन करेगी.
Post a Comment