फ़िल्म-समीक्षा- जानें, कैसी है शाहरुख की ‘रईस’… 3 स्टार
जानें, कैसी है शाहरुख की ‘रईस’…
इस बुधवार को इस साल की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं
शाहरुख खान की ‘रईस’
ऋतिक रोशन की ‘काबिल’
एक ही दिन दो बड़ी फ़िल्में रिलीज होने से दोनों अभिनेता परेशान हो सकते है कि कहीं एक फिल्म की वजह से दूसरे के कारोबार को नुकसान न पहुंचे. ऐसे में सारा दारोमदार फिल्म की कहानी और उसके कंटेंट पर निर्भर करता है
और एक ही साथ बॉलीवुड के दो टॉप के एक्टर्स की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने से दर्शक भी बड़ी मुश्किल में है, कौन सी फ़िल्म पहले देखी जाये ये सवाल हर दर्शक के मन में है
हमने भी फ़िल्म देखी रईस शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम हैं क्योंकि शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्म दिलवाले बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी
फिल्म किस वजह से अच्छी कही जा सकती है
1- फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये srk की पहली पूरी एक्शन फिल्म है. शाहरुख खान के अभिनय की तारीफ तो हमेशा ही हुई है, और इस फ़िल्म में भी खान ने हमें निराश नहीं किया है गैंगस्टर की भूमिका को उन्होंने इतनी बखूबी से निभाया है. अभिनय के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में बराबरी से किरदार में हैं
2 – फिल्म में एक्शन भरपूर है, और कई जगहों पर फिल्म काफी रियलिस्टिक लगती है. फिल्म में अस्सी के दशक के गुजरात का शानदार खाका खींचा गया है.
3 – फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया का निर्देशन अच्छा है और फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कसा हुआ है
लेकिन जैसा कि हर फिल्म में होता है, कहीं कहीं निराश ज़रूर करेगी ये फ़िल्म
1. फिल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं है
इस तरह की गैंगस्टर फिल्में पहले भी कई बार बन चुकी है. इस फिल्म में आपको अमिताभ की अग्निपथ, अजय देवगन की वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों की झलक नजर आती है. लगता है उन्हीं को मिला जुला कर एक फिल्म बना दी गई है.
2. फ़िल्म थोड़ी लंबी है इस लिए पौने तीन घंटे लंबी फिल्म बोझिल लगती है. आइटम सॉन्ग औऱ रोमैंटिक गाने ठूंसे हुए से लगते हैं
3. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके चौंका सकता है. शाहरुख के फैन्स को हो सकता है कि ये क्लाइमैक्स हजम न हो.
कुल मिला कर 5 में 3 स्टार दिये जा सकते हैं
Post a Comment