google1e404caf35315df4.html मन्ना डे भारतीय संगीत का एक युग - MMFNEWS24

Header Ads

मन्ना डे भारतीय संगीत का एक युग

मन्ना डे भारतीय संगीत का एक युग थे। उनकी आवाज़ सीधे रूह को छूती थी। मन्नादा होने का मतलब उनके गीतों को सुनकर कैर सकते हैं 

मन्ना डे का मतलब एक गायक भर नहीं थे । वो एक ऐसी आवाज़ थी, जिसकी आवाज़ शांत अकेले कमरे में अलग अलग भावनाओं को सीधे दिल में उतार देती है। जो आपको हंसाती है, रुलाती है और कई बार जिंदगी के टेड़े सवालों के बारे में सोचने को मजबूर करती है।

जादूगर का करिश्मा देखिये 

धार्मिक फिल्मों के गायक का ठप्पा फिल्म ‘आवारा’ से हटा ठप्पा 

मन्ना डे ने सभी संगीतकारों के लिये कभी शास्त्रीय, कभी रूमानी, कभी हल्के फुल्के, कभी भजन तो कभी पाश्चात्य धुनों वाले गाने भी गाए.

मन्ना डे ने कुछ धार्मिक फिल्मों में गाने क्या गाएं उन पर धार्मिक गीतों के गायक का ठप्पा लगा दिया गया। ‘प्रभु का घर’, ‘श्रवण कुमार’, ‘जय हनुमान’, ‘राम विवाह’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने गीत गाए।  भजन के अलावा कव्वाली और मुश्किल गीतों के लिए मन्ना डे को याद किया जाता था। इसके अलावा मन्ना डे से उन गीतों को गंवाया जाता था, जिन्हें कोई गायक गाने को तैयार नहीं होता था। धार्मिक फिल्मों के गायक की इमेज तोड़ने में मन्ना डे को लगभग सात सात लगे।

No comments

Recent Comments