ज़बरदस्त एक्शन के साथ कमांडो 2 का ट्रेलर
ज़बरदस्त एक्शन के साथ कमांडो 2 का ट्रेलर आ गया है,
इस फ़िल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर अच्छी कमाई की थी, अब ये देखना है कि इसका सीक्वल कैसा कमाल दिखाती है...कई दिनों से फैंस 'कमांडो 2' के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे। सोमवार शाम यह जारी हो गया है और जारी होते ही यू ट्यूब पर महज 12 घंटे में 12 लाख लोगों ने देख भी लिया।
फ़िल्म में लीड रोल #विद्युत जामवाल निभा रहे हैं और उनके एक्शन सीन्स देख कर आप हैरत में पड़ जाएंगे। बॉलीवुड भी अब ऐसे एक्शन फ़िल्में बना रहा है यह एक शुभ संकेत है।
यह फ़िल्म 'कमांडो : अ वन मैन आर्मी' का ही सीक्वल है।
डायरेक्टर विपुल शाह की इस फ़िल्म में विद्युत जामवाल के अलावा अदा शर्मा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के हैं। ऐसी चर्चा भी है कि ये फ़िल्म तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ होगी। कथानक की बात करें तो यह फ़िल्म ब्लैकमनी और करप्शन पर आधारित है। ट्रेलर यहां देखें-
कमांडो 2फ़िल्म 3 मार्च को रिलीज़ होगी।
Post a Comment