बहन हो तो ऐसी - अलवीरा ने हर हाल में दिया साथ :- सलमान ख़ान का

एक फैशन डिजाइनर भी है और हाल ही में अलवीरा 'बॉडीगार्ड' फिल्म को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं. और अलवीरा हर हाल में निभाती हैं सलमान का साथ: आपको बताते है
1. सलमान खान पर जब भी कोई मुसीबत आयी हो और बहन अलवीरा उनके साथ न रही हों ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है,
सलमान के आर्म्स एक्ट केस में भी वो हमेशा ही साथ रही जोधपुर मामले की हर पेशी से पहले अलवीरा ही वकील हस्तीमल सारस्वत से बात करती और सब कुछ डिस्कस करती हैं
2. यहाँ तक की अलवीरा सलमान के लिए कई बार अपने खुद के परिवार के जरूरी काम छोड़कर आगे आयीं हैं . यहां तक कि जरूरत पड़ने पर मुंबई के वकीलों को जोधपुर लेकर जाती रही हैं.
3. सलमान को जब जेल की सजा हुई तो पूरा परिवार जोधपुर आया था, लेकिन एक-दो दिन बाद सभी मुंबई लौट गए थे. अलवीरा जोधपुर में ही रही थीं. छह दिन बाद सलमान के जेल से निकलने के बाद उनके साथ मुंबई वापस आई थीं
4. वैसे तो हमेशा की खान परिवार हर मुसीबत में एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है लेकिन सलमान की बहन अलवीरा पेशी के वक्त साय की तरह उनके साथ रहती हैं. ...
इस बार भी जब सलमान जोधपुर पहुंचे तो अलवीरा उनके साथ थीं. इसी लिए कहते है की
बहन अलवीरा ने हमेशा दिया साथ सलमान ख़ान का
Post a Comment