google1e404caf35315df4.html शाहरुख खान-ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित स्टारर 'देवदास' का सीक्ववल आ रहा है 3D में - MMFNEWS24

Header Ads

शाहरुख खान-ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित स्टारर 'देवदास' का सीक्ववल आ रहा है 3D में


x

Image result for devdasमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार यह फिल्म 3D में रिलीज की जाएगी. गौरतलब है कि लगभग 15 साल पहले संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' रिलीज़ हुई थी








यह उस समय बनी सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म थी और इस फिल्म को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी सराहा गया था.


बता दें कि शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी कवि साहिर लुधियानवी की बायोपिक से फिर लौट रही है. इसके अलावा शाहरुख की अनुष्का शर्मा के साथ 'जब हैरी मेट सेजल' भी अगस्त में आने वाली है. वहीं भंसाली अपनी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें शाहिद कपूर, रणवीर सिहं और दीपिका पादुकोण हैं.



इस फिल्म को भी पिछली 'देवदास' की रिलीज़ की तारीख 12 जुलाई को ही पर्दे पर उतारा जाएगा. फिल्म 'देवदास' के फैन्स के लिए यह एक बेहतरीन मौका होगा जब वे एक बार फिर देवदास, पारो और चंद्रमुखी की कहानी को 3D रूप में देख सकेंगे.

No comments

Recent Comments