google1e404caf35315df4.html Oops मूमेंट का शिकार हुई ये अभिनेत्रियां - MMFNEWS24

Header Ads

Oops मूमेंट का शिकार हुई ये अभिनेत्रियां

हवा हूँ हवा मैं बसंती हवा
हुईं न इच्छा किसी की
न आशा किसी की जिधर चाहती हूँ
उधर घूमती हूँ


ये कविता शायद आपने भी अपने स्कूल के समय में पढ़ी होगी ज़ाहिर से बात है हवा पर किसी का कंट्रोल नही होता है हवा अपनी मर्ज़ी से जब चाहे चलती है और कभी कभी तो हवा चलने की गति इतनी तेज़ होती है कि चीज़ें हवा में उड़ने लगती हैं

ऐसे में कई बार लोगों के कपड़े भी हवा में उड़ने लगते हैं हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के साथ पब्लिक में हुई oops मूमेंट के बारे में जब हवा ने अभिनेत्रियों को धोखा देते हए पब्लिक प्लेस पर उनके कपड़े ही उड़ा दिये


जिसके कारण उन्हें शर्मसार होना पड़ा बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सभी जगह की अभिनेत्रियाँ तेज़ हवा चलने से ओपस मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं आइये देखते हैं उन अभिनेत्रियों की तस्वीरें
















किम कार्दार्शियाँ किम कार्दार्शियाँ को तो आप जानते ही होंगे उन्हें उनके फिगर के लिए खास तौर पर जाना जाता है एक पब्लिक इवेंट से लौटते समय तेज़ हवा ने किम कार्दार्शियाँ के कपड़ों को काफी ऊपर तो उड़ा दिया तो ऐसे में किम कार्दार्शियाँ को शर्मसार होना पड़ा






जेसिका अल्बा हवा से कपड़े उड़ने की घटना हॉलीवुड की ट्रांसफार्मर्स सिरीज़ की अभिनेत्री जेसिका अल्बा के साथ भी घट चुकी है न्यू यॉर्क शहर में घूमते समय हवा ने उनके कपड़े को उड़ाने की कोशिश की
जेसिका चैस्टेन 2014 के कांस फ़िल्म समरोह में तेज़ हवा ने जेसिका चैस्टेन को धोखा दिया


जेसिका ने ब्लू कलर की काफी भारी ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो काफी सुन्दर लग रही थीं लेकिन तेज़ हवा के कारण जेसिका को अपना ड्रेस संभालना मुशिकल हो रहा था


फ्रंसिया रसिया फ्रंसिया रसिया एक पब्लिक इवेंट में तेज़ हवा के कारण ओपस मूमेंट का शिकार हुईं और उनकी उस समय की फोटो इन्टरनेट पर वायरल हो गयी हालाँकि फ्रंसिया को इससे काफी पब्लिसिटी भी मिली




केट अपॉन हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री केट अपॉन भी तेज़ हवा के शिकार से नही बच सकीं और तेज़ हवाओं ने उनके भी कपड़े उड़ा दिए


जैकलिन फर्नांडीस बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस को भी हवा ने काफी परेशान किया एक शो के दौरान जैकलिन फर्नांडीस की ड्रेस इतना ज़्यादा उड़ रही थी कि उसे उड़ने से रोकने के लिए उन्हें दूसरे की मदद लेनी पड़ी

No comments

Recent Comments