google1e404caf35315df4.html डिंपल कपाड़िया के अनछुए पहलू - प्रेम कहानी - MMFNEWS24

Header Ads

डिंपल कपाड़िया के अनछुए पहलू - प्रेम कहानी

Image result for young pic dimple kapadiaहम तुम एक कमरे में बंद हो फिल्म बॉबी का यह गाना सुपरहिट रहा फिल्म बॉबी भी सुपरहिट रही और सुपरहिट रहने के पीछे रही जी हां डिंपल कपाड़िया जो बॉबी गर्ल के नाम से मशहूर हो गई
बॉबी गर्ल डिंपल कपाड़िया आज अपना साठवां जन्मदिन मना रही हैं 60 साल पूरे करने वाली डिंपल की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में आज आपको बताते हैं #Moviez Masala Fun में


डिंपल जब 14 साल की थी तब शो मैन राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म बॉबी के टाइटल रोल के लिए साइन कर लिया था राज कपूर अपनी पिछली फिल्म मेरा नाम जोकर की जबरदस्त असफलता के बाद कर्ज में डूबे हुए थे
राज कपूर एक फ़िल्म जल्द से जल्द बनाना चाहते थे उन्होंने डिंपल को पहले से देख कर मन में सोच लिया था कि इसी को लेकर फ़िल्म बनाऊंगा डिंपल के पिता चुन्नीलाल कपाडिया एक एक बिजनेसमैन थे राज साहब उनको जानते थे उनके घर में डिंपल को देख कर राज कपूर ने मन में सोच लिया था कि उनकी फिल्म की हीरोइन अगर कोई बनेगी तो यही लड़की बनेगी


और डिंपल के लिए रोल डिसाइड हो चुका था दशहरे के दिन रात साहब चुन्नीभाई के घर पहुंचे हालांकि उस वक्त डिंपल घर पर नहीं थे साइनिंग अमाउंट पकड़ाया और राजी कर लिया गलत बात है जब जब पल स्क्रीन टेस्ट के लिए कैमरे के सामने आई तो लग ही नहीं रहा था कि वह पहली बार एक्टिंग कर रही है सत्तर के दशक में फिल्म फेयर को अपने दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि 14 साल की डिंपल में जो आत्मविश्वास था वह बड़ी-बड़ी हीरोइंस में नहीं होता ऐसा लगता है कि मानव हो तो एक अदाकारा बनने के लिए ही पैदा हुई हुई है बस उन्होंने यह गलती अपने जीवन में कि अपना करियर बनाने से पहले शादी कर ली

Related imageडिंपल कपाडिया रहे हैं बहुत ही कम उम्र में राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली थी राजेश खन्ना यानि काका के बारे में मशहूर था कि वह राज कपूर की हीरोइनों से आ सकते रहा करते थे बॉबी के रिलीज होने के 8 महीने पहले वह डिंपल से मिले थे 16 साल की थी और राजेश खन्ना 31 साल के थे राजेश खन्ना उस समय मॉडल अंजू महेंद्रू के साथ लिव-इन में रहते थे पर डिंपल को देखते ही उन्होंने रातों-रात अंजू को घर से जाने के लिए कहा और अपना साथ साल पुराना ऑफ एयर खत्म कर दिया और अफेयर खत्म करके डिंपल को प्रपोज भी कर दिया 

राजेश खन्ना और डिंपल के इश्क के किस्से उस वक्त की फिल्म पत्रिकाओं में बहुत ख़बरें छपी की कैसे अधेड़ काका ने जुहू में सागर किनारे बेशकीमती हीरे की अंगूठी बॉबी डिंपल की अंगुली में पहना दी यह किस्सा भी खूब चटकारे ले कर सुनाया जाता था कि डिंपल की उंगली में उन दिनों उनके कुछ दिन के बॉयफ्रेंड और बॉबी के हीरो ऋषि कपूर की अंगूठी थी को निकाल कर समंदर में फैंक दिया


चुन्नीभाई के बंगले के आगे श्याम याद आ लगा कर दोनों की शादी हुई और राजेश खन्ना ने होटल होराइजन में जबरदस्त पार्टी भी यह बात भी खूब लड़ी अपना हनीमून मनाने बाहर नहीं जा सके क्योंकि बॉबी की शूटिंग की थी मेहंदी लगी शादी की जा सकती है जो शादी से पहले रोटी और पाप पुण्य जैसी फिल्में ज्वाइन कर ली थी
पर राजेश खन्ना ने उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया बाद में इन फिल्मों में मुमताज और शर्मिला टैगोर ने काम किया डिंपल की दूसरी पारी शादी के 11 साल बाद शुरू हुई जब डिंपल अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ लेकर राजेश खन्ना से अलग हो गई

उस समय डिंपल 25 साल की थी, अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिए उन्हें हाथ से पापड़ बेलने तो नहीं पड़े लेकिन थोड़ी तकलीफ तो जरूर आई

शोले वाले रमेश शिप्पी ने उन्हें तुरंत अपने पहले हीरो ऋषि कपूर के साथ सागर में साइन कर लिया हालाँकि सागर बॉक्स ऑफिस पर खास चली नहीं लेकिन डिंपल का बोल्ड लुक काफी पसंद किया गया
डिंपल की गाड़ी गाड़ी चल निकली उस समय बेटी ट्विंकल खन्ना हमेशा मां के साथ रहती है कि कहीं और के पास वापस न जाना पड़े ट्विंकल मां का हर ख्याल रखती थी


ट्विंकल चाहती थी कि जल्दी से जल्दी मां को उस समय वह राजेश खन्ना से अलग होने का कारण उनके पीने की आदत और जरूर बताती थी उनके साथ बस एक ही आदमी रह सकता था तो खुद

डिम्पल कहती हैं कि मुझे अपने लिए और अपनी बेटियों के लिए खुला घर चाहिए जहां हम आप सब अपनी आवाज उठा सके और खुलकर जी सकें हालांकि डिंपल ने कागज से तलाक लेने की बात उस वक्त नहीं सोची थी पर जल्द हालात बदल गया

1985 में डिंपल ने नासिर हुसैन की फिल्म मंजिल मंजिल में सनी देओल के साथ काम किया यह फिल्म चली नहीं पर यहां से एक प्रेम कहानी जरूर शुरू हो गई वह प्रेम कहानी थी डिंपल और शनि के बीच शनि पिंपल की तरह शादीशुदा थे उनकी पत्नी पूजा की सिंपल ढंग से शादी हुई थी


Image result for dimple kapadia weddingसनी और डिंपल इतने करीब आ गए थे डिंपल की बेटियां सनी को छोटे पापा कह कर बुलाने लगी है ऐसा लगने लगा था कि यह दोनों दोनों अपने जीवन साथियों से तलाक ले कर शादी करेंगे

एक बार का किस्सा डिंपल बताती है अपने एक मित्र के साथ प्रकाश मेहरा किधर के भाई के घर गई थी अक्षर ताश की महफिलें सजती थी ताश के सौ की हिंदी कहानियां में जाती थी उस दिन भी तीन पत्ती के शासन में डिंपल मौजूद थे साथ में उनकी छोटी बेटी रिंकी भी थी


पार्टी के दौरान डिंपल के लिए फोन आया फोन रिंकी ने कहा छोटे पापा का फोन आया है वह 10 मिनट में आपको पिक करने यहां आ रहे हैं गेम ख़त्म करके संभाल कर उठ खड़ी हुई बालकनी से नीचे झांककर देखा तो अपनी बड़ी गाड़ी लेकर सनी देओल खड़े थे

डिंपल के वहां पहुंचते ही दोनों गाड़ी में बैठ कर चले गए पूरे 11 साल चला डिंपल और सनी देओल का रिश्ता
पर क्यों टूटा ये रिश्ता क्या धर्म पा जी के वजह से जिन्होंने खुद हेमा मालिनी दूसरी शादी की थी उस समय टीनएजर सनी बहुत खफा हुए थे

क्यों टूटा सनी और डिंपल का रिश्ता बताते हैं डिंपल का रिश्ता किसी से छुपा नहीं था सनी की पत्नी पूजा वैसे तो सालों से बर्दाश्त कर ही रही थी 1 दिन उसने पूरे परिवार के सामने ऐलान कर दिया कि वह अपने बेटों को लेकर लंदन जा रही है और सनी से तलाक ले रही है

धर्मेंद्र को यह बात नागवार गुजरी उनका कहना था कि सनी को अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं छोड़ना चाहिए जैसा उन्होंने किया था सनी को अपने पापा और पत्नी के आगे झुकना पड़ा जैसे ही उन्होंने डिंपल को यह बात बताई थी तलाक नहीं ले सकते डिंपल ने दूरियां बनाने शुरू कर देंगे हालांकि सनी के बाद डिंपल की जिंदगी में कोई और नहीं आया


इसके बाद डिंपल को कई मौके पर राजेश खन्ना के साथ देखना खासकर राजेश खन्ना के चुनाव प्रचार के दौरान 90 के दशक के बड़ी हो गई है मुझे अपने बारे में कम सोचना है

डिंपल की 80 के अंत और 90 के दशक में डिंपल मुंबई का मसाला फिल्म में नंबर 2 की हीरोइन मानी जाती थी श्रीदेवी के बाद में सबसे अधिक अधिक पारिश्रमिक मिलता था हेमा के साधन पल्ली सार्थक फिल्मों में भी काम किया लेकिन रुदाली दृष्टि लेकिन Aitraaz उनकी बेहतरीन फिल्में मानी जाती हैं

रुदाली के लिए तो उन्होंने नेशनल अवार्ड भी जीता था डिंपल ने उसके बाद अपनी शर्तों पर फ़िल्म की उनको रोने धोने वाली मां का क़िरदार कभी पसंद नही था


दिल चाहता है में वो अपने से छोटे युवक की प्रेमिका का किरदार भी निभा चुकी हैं जो काफी पसंद किया गया फाइंडिंग फैनी में भी उन्होंने जोरदार अभिनय किया था

अभी बहुत कुछ बाकी है यह पल की जिंदगी में डिंपल सही मायने में एक सच्ची कलाकार है संपूर्ण कलाकार है जिन दिनों में फिल्मों में काम करती थी उन दिनों वो कैंडल्स बनाया करती थी धीरे-धीरे उनका यह व्यवसाय चल निकला है वो अपने काम में पूरी तरह व्यस्त रहती हैं उन्हें इस बात की खुशी है क्योंकि दोनों बेटियों ने शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं किया पर वह अपने शौक पूरे कर रहे हैं ट्विंकल नियमित कलम और किताब में लिखते हैं और इनकी एक अच्छी उद्यमी है

No comments

Recent Comments