पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या का ‘सेक्स टेप’ लीक
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या सेक्स टेप लीक करने को लेकर सुर्खियों में हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जयसूर्या अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयसूर्या ने खुद ही ये वीडियो लीक किया है
माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा बदला लेने के मकसद से किया फिलहाल श्रीलंका की नेशनल साइबर सिक्युरिटी टीम इसकी जांच कर रही है
माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा बदला लेने के मकसद से किया फिलहाल श्रीलंका की नेशनल साइबर सिक्युरिटी टीम इसकी जांच कर रही है
एक्ट्रेस है लड़की
नजर आ रही लड़की मलीका सिरिसेना है वो एयर होस्टेस थीं और पॉपुलर एक्ट्रेस है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलीका से जयसूर्या ने तीसरी शादी की थी ये शादी फरवरी 2014 में हुई थी। इसके कुछ समय बाद मलीका ने जयसूर्या को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली मलीका ने कहा है कि जयसूर्या ने ही ये वीडियो लीक किया है
विवादों में रही जयसूर्या की पर्सनल लाइफ की 3 शादी
जयसूर्या ने तीन बार शादी की और तीनों ही असफल रहीं उनकी पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुदु करुणानायक से हुई और एक साल में ही टूट गई दूसरी शादी भी उन्होंने एक एयर होस्टेस संद्रा डिसिल्वा से की इससे जयसूर्या के तीन बच्चे हैं इसी बीच 2012 में उनका अफेयर मलीका से हुआ तब उन्होंने दूसरी वाइफ को तलाक दे दिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयसूर्या-मलीका ने मंदिर में सीक्रेट मैरिज की थी
इस पूरे मामले पर पूर्व क्रिकेटर जयसू्र्या ने अभी तक कुछ नहीं कहा है ना ही ये साफ हुआ है कि ये वीडियो जयसूर्या ने शेयर किया है या नहीं
Post a Comment