ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्ववल बनने जा रहे हैं जेपी दत्ता
बॉलीवुड फिल्मों में सीक्वल और रीमेक का जबरदस्त दौर चल पड़ा है। पुरानी फिल्मों को नए रंग में ढालना निर्माताओं के लिए चुनौती भरा होता है।
16 साल बाद निर्माता जेपी दत्ता हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि 'बॉर्डर 2' में भी सनी देवल ही मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
सूत्रों ने बताया कि जेपी दत्ता फिल्म की कहानी को लेकर तैयार हैं।
हालांकि अब तक फिल्म के बाकी किरदारों के बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर आधारित थी।
इस फिल्म की कहानी और गानों को आज भी लोग भूल नहीं पाएं हैं। जेपी दत्ता और सनी देवल की जोड़ी भी खूब हिट हुई थी। पुरानी बॉर्डर में सनी देवल ने शिख कमांडिंग ऑफिसर का रोल निभाया था, लेकिन बॉर्डर के सीक्वल में सनी शिख नहीं बनें हैं। खबरें हैं कि बॉर्डर 2 की शूटिंग का काम अक्टूबर के अंत तक शुरू हो सकता है।
Post a Comment