अजय देवगन और इलियाना के साथ बादशाहों में नज़र आएंगे सनी लियोनी और इमरान हाशमी टीजर पोस्टर जारी
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'द डर्टी पिक्चर', 'टैक्सी नंबर 9211', 'कच्चे धागे' सहिच अन्य कई फिल्में निर्देशित करने वाले मिलन लुथरिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहो' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी लीड रोल में दिखेंगे। इससे पहले दोनों मिलन की ही फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में एक साथ दिखे थे।
1975 EMERGENCY...96 hours...600km...1 Armored Truck...Millions in Gold & 6 BADASSES. Baadshaho Sandstorm Is Coming! pic.twitter.com/pPF3DZ0hoH— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 12, 2017
लुथारिया की कई फिल्मों में काम कर चुके अजय देवगन ने फिल्म का टीजर पोस्टर अपने ट्वीटर हैंडल पर रिलीज किया। पोस्टर की लाइन को कॉपी करते हुए उन्होंने लिखा, "1975 इमरजेंसी...96 घंटे...600किमी...1 आर्मड ट्रक...लाखों का सोना और 6 बदमाश। बादशाहो का तूफान आ रहा है।
बावजूद इसके कि टीजर पोस्टर में फिल्म के किसी भी कलाकार को जगह नहीं दी गई है फिर भी पोस्टर बेहद ही आकर्षित करने वाला है। फिल्म 01 सितम्बर, 2017 को रिलीज होगी।
फिल्म में दोनों कलाकारों के अलावा ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज भी दिखेंगी। इसके अलावे फिल्म में सनी लियोनी का एक आईटम सॉन्ग होने की भी खबर है जिसमें वो एक बंजारा लुक में नजर आएंगी।
फिल्म में दोनों कलाकारों के अलावा ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज भी दिखेंगी। इसके अलावे फिल्म में सनी लियोनी का एक आईटम सॉन्ग होने की भी खबर है जिसमें वो एक बंजारा लुक में नजर आएंगी।
Post a Comment