google1e404caf35315df4.html दुनिया का सबसे महंगा घर है एंटीलिया - MMFNEWS24

Header Ads

दुनिया का सबसे महंगा घर है एंटीलिया

भारत का सबसे महंगा घर जिसकी खासियत जानकर आप भी हो जायेंगे इसके दीवाने ! रोचक और नई ख़बरों के लिए subscribe कर लीजिए हमारा ये चैनल MMF न्यूज़ ट्वेन्टी फोर जी हां आज ख़बर भारत के सबसे महँगे घर से जुड़ी है आकर्षण का केंद्र है भारत का सबसे महंगा घर घर की ख्वाहिश सभी हो होती है,पर एक बड़ी चुनौती होती है मुंबई जैसे शहर में रहने के लिए जगह ढूंढ़ना मगर भारत का सबसे महंगा घर भारत के बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी का है। ‘एंटिलिया’ नाम का यह घर विश्व में इसकी बिलकुल अलग ही पहचान है। इसे न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है फोर्ब्स के मुताबिक। कुछ साल पहले शीर्ष अरबपतियों के 20 घरों को स्थान दिया था फोर्ब्स ने अपनी वेबसाइट पर। पत्रिका में लिखा है की रिलायंस इंडस्ट्रीज व्यवसायी मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला यह घर 2010 में बनकर तैयार हुआ था‘एंटिलिया’ धरती पर सबसे महंगा घर है। और 400,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है इस घर को वास्तु-शास्त्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस घर में 27 फ़्लोर है जिसमें 168 कारों की मल्टी स्टोरेज पार्किंग सुविधा, कई स्विमिंग पूल, एक योग स्टूडियो है और इसकी कीमत एक से दो बिलियन डॉलर बताई जाती है। ‘एंटिलिया’ में 50 सीटों वाला फिल्म थिएटर भी है। हरा-भरा हैंगिंग गार्डन है इस घर में परिवार के लोगों के लिए एक बड़ा मंदिर भी बनाया गया है। लॉबी में नौ लिफ्ट, वाहन के रखरखाव की सुविधा, तीन हैलीपैड, स्पा और शानदार बॉलरूम हैं। मुंबई के जिस इलाके में ‘एंटिलिया’ को बनाया गया है वह विश्व के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। इस घर के रखरखाव के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को रखा गया है। इस घर को बनाने में महंगे क्रिस्टल और संगमरमर का प्रयोग किया गया है जो बहुत ही दुर्लभ हैं। अगर आपको ये वीडियो पसंद आया तो कृपया सब्स्क्रिब कर लें और घंटी नुमा बटन दबाकर जुड़ जाएं

No comments

Recent Comments