google1e404caf35315df4.html क्या आप जानते है कि देवसेना की हाइट हैं 5 फीट 10 इंच की - MMFNEWS24

Header Ads

क्या आप जानते है कि देवसेना की हाइट हैं 5 फीट 10 इंच की


मूवीज़ मसाला फन में आपका स्वागत है

और अगर अभी तक आपने ये चैनल Subscribe नही किया है तो ज़रूर कर लें 

ताकि आप सभी को नए अप्डेट्स मिलते रहें 

क्या आप जानते है कि देवसेना की हाइट हैं 5 फीट 10 इंच की, 

तो हमारे साथ जानिए साउथ की दूसरी Actresses की भी Height


जिस तरह फिल्मों में काम करने वाली Actresses की खूबसूरती और एक्टिंग लोगों को पसंद आती है, 

ठीक उसी तरह उनकी अच्छी Height भी लोगों को आकर्षित करती है. 

सुष्मिता, कटरीना, दीपिका और एश्वर्या की हाइट तो सभी जानते हैं लेकिन साउथ की एक्ट्रेस के बारे में कोई नहीं जानता

साउथ की Actresses की Height क्या है ? 

साउथ की एक्ट्रेसेस की हाइट कितनी है हम बताते हैं

आजकल लोगों को South की फिल्में बहुत पसंद आ रही हैं. 

Bahubali के बाद तो लोग Search कर-कर के साउथ की फिल्में देखते हैं. उन फिल्मों की हीरोइने भी कमाल की होती है.

चलिए अब बताते हैं South की Actresses की हाइट कितनी है..

पहले नंबर पर हैं नमिता :

नमिता की Height 6' है. उन्होंने साल 2002 में सोंथम फिल्म से डेब्यु किया है. 

इसके बाद उन्होंने चाणक्य, कोवई ब्रदर्स, बिल्ला, इंद्रा जैसी कई फिल्मों में काम किया.



दूसरे नंबर पर आती हैं अनुष्का शेट्टी 

अनुष्का की Height 5'10 है. ये बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं, साथ ही कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है.

तो वहीं श्रुति हासन की ऊँचाई 5”8 इंच है. ये कमल हासन और सारिका की बेटी हैं. तमिल फिल्मों के साथ इन्होंने Bollywood की कई फिल्मों में काम किया है.


चौथे नंबर पर रकुल प्रीत आती हैं

रकुल प्रीत की Height 5”8 की हैं, इन्होंने बॉलीवुड में 'यारियां' फिल्म से डेब्यू किया था. 

इसके अलावा रकुल ने साउथ की 'वेंकटाद्रि एक्सप्रेस', 'पुथागम', 'सराइनोडू', 'ननक्कु प्रेमाथो' और 'ध्रुव' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

तृषा कृष्णन की Height 5”7 इंच है. तृष्णा ने 'वर्षम', 'जी', 'आरू', 'कृष्णा', 'भीमा', 'समर' जैसी साउथ की कई फिल्में की हैं, साथ ही बॉलीवुड की फिल्म 'खट्टा मीठा' में भी काम किया है

समांथा रूथ प्रभु :

समांथा Height 5'6 इंच है, इनका निकनेम है यशोदा. 

इन्होंने अब तक 'ईगा', 'अनजान', 'कथ्थी', 'थंगा मगन' और 'थेरी' जैसी बहुत सी फिल्मों में काम किया है.

तमन्ना भाटिया :

तमन्ना की Height 5”5 है. इन्होंने बाहुबली फिल्म में काम किया है साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.

इलियाना डिक्रूज की Height 5”5 इंच है. इलियाना ने बॉलीवुड में रुस्तम जैसी शानदार फिल्म में काम किया है. इसके साथ साउथ की कई फिल्मों में काम किया है.


काजल अग्रवाल की Height 5”4 इंच है. बॉलीवुड में सिंघम से डेब्यु किया और साउथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

अब बात करते है नयनतारा की 

नयनतारा की Height 5”4 है. इन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जिनमें से 'मनसिनक्कारे', 'रप्पकल', 'गजनी', 'योगी', 'बिल्ला' सबसे अच्छी है.













No comments

Recent Comments