google1e404caf35315df4.html कुछ तो लोग कहेंगे - लोगो की सुन कर आहत हुए किंग ख़ान - #अबराम और आर्यन हैं मेरे बेटे - MMFNEWS24

Header Ads

कुछ तो लोग कहेंगे - लोगो की सुन कर आहत हुए किंग ख़ान - #अबराम और आर्यन हैं मेरे बेटे

शाहरूख खान एक बड़े सुपर स्टार हैं जितने बड़े वो स्टार है उतना ही बड़ा है उनका दिल, जो बात वो कहना
कहते हैं वो खुलकर कहते हैं हाल ही में उन्होंने टेड टॉक्स की शूटिंग की है. इसमें शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर और परिवार के बारे में भी बात की, उन्होंने कई बातों पर मजाक किया और कुछ बातों को सीरियस नोट पर कहा जिसमें अबराम को लेकर एक अफवाह शामिल है, इस बारे में बात करते हुए शाहरुख काफी गंभीर हो गए और उन्होंने माना कि इससे उनके परिवार को खासी चोट पहुंची थी, सबसे बड़ा मजाक जिससे शाहरुख और परिवार को खासी चोट पहुंची है की लोग कहते हैं कि अबराम को आर्यन का बेटा हैं








shahrukh with aryankhan

जब अबराम हुआ था तब अफवाह थी कि ये आर्यन का लवचाइल्ड है. शाहरुख ने वो दिन याद करते हुए बताया कि उस समय मेरा बेटा आर्यन केवल 15 साल का था और उसे इस बात का बहुत झटका लगा था उसे समझाने में हमें बहुत वक्त लगा लेकिन अच्छा ये रहा कि धीरे धीरे उसने मीडिया को हैंडल करना सीख लिया, शाहरुख खान ने कहा कि आर्यन अब 19 साल का हो गया है और आज भी कई बार इस बात पर हैरानी जताता है कि अभी वह यूरोपियन लाइसेंस लेने की उम्र का भी नहीं हुआ है तो उसके बारे में ये बातें क्यों कही गई

 कैसे किया खुद को इंट्रोड्यूस 



शाहरूख खान की बात से ये तो साफ हो गया था कि वो हर बात पढ़ते हैं. वहीं शो की शुरुआत में उन्होंने लोगों को हाथ जोड़कर अपनी पहचान इस तरह बताई - मैं 52 साल का एक फिल्म एक्टर हूं और अभी तक बोटोक्स यूज नहीं करता हूं. मैं सपने बेचता हूं और मेरे देश में मुझे मेरे किरदारों की वजह से रोमांस का बादशाह कहा जाता है, पेरेंट्स से लेकर असफलताओं पर की बात, शाहरुख खान ने शो के दौरान कहा कि उन्होंने पेरेंट्स को बहुत कम उम्र में खो दिया था. इस वजह से वह उतने जिम्मेदार नहीं बन सके. वहीं रा.वन की असफलता पर भी दिल से बोले. उन्होंने कहा कि सुपरहीरो का कॉस्ट्यूम सिर्फ पावर ही नहीं देता. बल्क‍ि कभी-कभी इससे दर्द भी महसूस होता है



No comments

Recent Comments