google1e404caf35315df4.html #Beautiful सत्रह साल की हो गयी है सुहाना खान - MMFNEWS24

Header Ads

#Beautiful सत्रह साल की हो गयी है सुहाना खान























बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख की प्‍यारी बेटी सुहाना खान आज यानि 22 मई को 17 बरस की हो गई हैं। अपनी मां गौरी की तरह खूबसूरत हैं वैसे तो ग्‍लैमरस सुहाना को पापा शाहरुख आमतौर पर मीडिया से दूर ही रखते हैं, लेकिन जवानी की दहलीज पर कदम रख चुकी सुहाना किसी ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस से कम नहीं दिखतीं और आये दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं,




अपनी बेटी सुहाना के 17वें बर्थडे पर पापा शाहरुख का तो पता नहीं लेकिन मां गौरी खान ने जरूर कुछ खास प्‍लान किया है। तभी तो उन्‍होंने 24 घंटे पहले ही अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर सुहाना की यह तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘सेलीब्रेशन फॉर टुमॉरो’।

आइए देखें देखें सुहाना की खूबसूरती के कुछ चित्र







शाहरुख खान की बेटी सुहाना अपना यूं तो फिल्‍मी दुनिया से अभी काफी दूर रहती हैं, लेकिन उनकी स्‍टाइल में अभी से ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेसेस वाला अंदाज आ चुका है। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्‍टिव रहने वाली सुहाना खान जब तब अपनी लाइफ से जुड़ी मजेदार बातें और सेल्‍फी पोस्‍ट करती ही रहती हैं। उनकी इन तस्‍वीरों को देखकर भला कौन नहीं कहेगा कि वो बालीवुड की फ्यूचर स्‍टार हो सकती हैं।


गौरी की इस पोस्‍ट को देखकर लग रहा है जरूर वो सुहाना के लिए कोई शानदार पार्टी ऑर्गनाइज कर रही हैं। पिछले साल तक बॉलीवुड पार्टीज से पूरी तरह दूर रहने वाली सुहाना आजकल बॉलीवुड पार्टीज में भी बेहतरीन खूबसूरत अंदाज में शामिल होने लगी हैं। करण जौहर की पार्टी में शामिल होने जा रही सुहाना का यह ट्रेडीशनल लुक वाकई गजब का है।



No comments

Recent Comments