google1e404caf35315df4.html मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मैजिक चल गया बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट सेलिब्रिटी पहुंचे फिल्म के शानदार - MMFNEWS24

Header Ads

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मैजिक चल गया बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट सेलिब्रिटी पहुंचे फिल्म के शानदार

मास्टर ब्लास्टर का मैजिक चल गया बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट सेलिब्रिटी पहुंचे फिल्म के शानदार

प्रीमियर की शाम तब और रंगीन हो गई जब एक के बाद एक भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सितारे प्रीमियर के रेड कारपेट पर नजर आएं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ फिल्म का इंतजार आम और खास सभी को था। सभी की बेसब्री खत्म करते हुए फ़ाइनली मुंबई में इस फिल्म की दो स्क्रीनिंग रखी गईं। पह्ली स्क्रीनिंग भारतीय क्रिकेटर्स के लिए 4.30 रखी गई थी जिसमें और दूसरी स्क्रीनिंग 7.30 को आयोजित थी जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार इस स्‍क्रीनिंग का हिस्‍सा बने।  प्रीमियर में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी डॉ अंजली के साथ पहुंचे।

Image: google

इस दौरान उनके भाई अजीत, बच्चे अर्जुन और सारा भी दिखी दिए। प्रीमियर की शाम तब और रंगीन हो गई जब एक के बाद एक भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सितारे प्रीमियर के रेड कारपेट पर नजर आएं। मुंबई में आयोजित फिल्‍म के शानदार प्रीमियर में महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन, सिंगर आशा भोसले, जॉन अब्राहम और आनिल कपूर समेत कई बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुईं।

No comments

Recent Comments