OMG ! मेट गाला 2017 में खूबसूरती के जलवे बिखेरे प्रियंका और दीपिका ने
मेट गाला 2017 में खूबसूरती के जलवे बिखेरे प्रियंका और दीपिका ने, यह मेट्रोपोलिटियन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट का निर्माण hua था 1995 में, जिसे साल 2014 में मिशैल ओबामा ने फॉर्मलि ओपन किया था, जिसमें अब तक सारा जेसिका पार्कर, टॉरी बर्च, जैक पोज़न और भी कई सलेब अपनी दस्तक दे चुके हैं, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अटेंड किया न्यू यॉर्क सिटी में हो रहे मेट्रोपोलिटियन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट का मेट गाला 2017 जो हर साल मई महीने के पहले सोमवार को होता है। सामने आयी इस इवेंट की कुछ तस्वीरें जो आपकी आंखों को हटने नहीं देंगी । प्रियंका और दीपिका ने अपनी खूबसूरती का जलवा यहां जम कर बिखेरा और इसका सबूत आपको इन तस्वीरों में दिख जाएगा।
Image: Meta gala 2017
प्रियंका और दीपिका पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो इस मेट गाला का हिस्सा बनी है। प्रियंका और दीपिका के बीच एक बार फिर तुलना शुरू होगी और इस बार आप दोनों में से किसी एक को नहीं चुन पाएंगे।
Image: मेट गाला 2017 में भारतीय बालाओं ने बिखेरे खूबसूरती के जलवे
प्रियंका ने यहां राल्फ लौरेन एन्सेम्बल का ओवर-साइज्ड लॉन्ग ट्रेंच कोर्ट पहना। बालों का टॉप-नॉट बन और मेटलिक आय मेकअप और सिल्वर स्टेटमेंट की होलोग्राफिक इअरिंग ने उनके लुक को दिया परफेक्ट टिप साथ ही उनके बूट्स भी जँच रहे थे
Post a Comment