google1e404caf35315df4.html दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई नए रिकॉर्ड तोड़ रही 'बाहुबली 2' - MMFNEWS24

Header Ads

दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई नए रिकॉर्ड तोड़ रही 'बाहुबली 2'


दिन प्रति दिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही 'बाहुबली 2' ने कमाई का एक नया इतिहास रच दिया है. बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है, इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट पर दी

Image: bahubali 2


जहाँ एक और बाहुबली २ रिकार्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी ओर तमन्ना नाराज़ है राजामौली से, कारण ये है की दूसरे भाग में तमन्ना का रोल फिल्म में बहुत कम है, तमन्ना जो 'बाहुबली : द बिगनिंग' का अहम हिस्सा थीं, उन्हें 'बाहुबली 2' में खास किरदार में कोई जगह नहीं मिली, इसी बात का मलाल है तमन्ना को सुनने में आ रहा है कि राजामौली विजुअल इफैक्ट्स से ज्यादा खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने कुछ सीन्स काट दिए और उन ज्यादातर सीन्स का हिस्सा तमन्ना थीं

Image: tamnna


जबकि तमन्ना ने फिल्म में अपने रोल के लिए घुड़सवारी और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली थी. तमन्ना ने यह कहा भी था कि उनका फिल्म में अहम रोल है. लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्हें बहुत बुरा लगा है

No comments

Recent Comments