google1e404caf35315df4.html सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ का नया गाना ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ हुआ रिलीज - MMFNEWS24

Header Ads

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ का नया गाना ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ हुआ रिलीज

Main Tera Boyfriend Song from Sushant Singh Rajput and Kriti Sanon’s upcoming Raabta released

'मैं तेरा बॉयफ्रेंड' पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत और कृत सेनन



सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ का नया गाना ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ रिलीज होगा और यह गाना अब लोगों के सामने पेश कर दिया गया है। यह गाना पंजाबी गाने ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड, तू मेरी गर्लफ्रेंड’ का रीमिक्स वर्जन है। 

जिसको गाने का काम अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने किया है। इस गाने के बोलों में भी फिल्म के मुताबिक कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसको लिखा है कुमार ने। यह कहा जा सकता है कि ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ की हुक लाइन के अलावा इस गाने के शब्दों को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

फिल्म ‘राब्ता’ के इन नए गाने को सुशांत और कृति ने हैदराबाद में फेसबुक के ऑफिस में लांच किया है। जो कि इस गाने में काफी जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं। कृति सेनन के अनुसार यह फिल्म का पार्टी नम्बर है, जिस पर सभी लोग झूम उठेंगे। 
अगर बात इन दोनों के डांस की करी जाए तो यह दोनों तो कोरियाग्राफर अहमद खान की के स्टेप्स पर खूब झूमते दिख रहे हैं। इससे पहले शायद ही आपने सुशांत और कृति को इस तरह से डांस करते देखा होगा।





जहां सुशांत इस गाने में शर्टलैस दिख रहे हैं, वहीं कृति भी अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते दिख रही हैं। गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री देखने वाली है। इससे पता चलता है कि लोगों को फिल्म में यह दोनों काफी सरप्राइज देने वाले हैं। 
अगर इस फिल्म के बाकी गानों की बात की जाए तो वो भी लोगों के बीच काफी पसंद किए जा चुके हैं। देखना होगा कि यह गाना लोगों को झूमने पर मजबूर करेगा या नहीं ?



No comments

Recent Comments