google1e404caf35315df4.html सुशांत सिंह राजपूत और कीर्ति सनोन एक साथ राब्ता में - ट्रेलर लांच - MMFNEWS24

Header Ads

सुशांत सिंह राजपूत और कीर्ति सनोन एक साथ राब्ता में - ट्रेलर लांच

राबता ट्रेलरसुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन स्टारर फ़िल्म राबता का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है |

ट्रेलर को देख कर लगता है की फिल्म की कहानी, फ़िल्म मिर्ज़ा की तरह दो कहानियों की तरह दिखती है जिसमें एक साथ दो कहानिया चलती है एक अभी की और दूसरी पुराने समय की |

फिल्म में कृति सैनन पहली बार सुशांत के साथ काम कर रही है फिल्म 9 June को रिलीज़ होगी |फिल्म को सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म कहना गलत होगा, क्योंकि इसमें रोमांस के साथ-साथ थ्रिलर और एक्शन भी है। फिल्म की शूटिंग साल 2015 में शुरू हुई थी, और इसके ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग केपटाउन में हुई हैं।

ट्रेलर की बात करें तो इसे वाकई एक अच्छा ट्रेलर कहा जा सकता है। आपको फिल्म के बारे में अच्छा खासा आइडिया देने के साथ ही ट्रेलर आपके जेहन में कई सवाल भी छोड़ जाता है जिनके जवाब जानने के लिए आप फिल्म देखने जाना चाहेंगे।

देखिये राबता ऑफिसियल ट्रेलर


No comments

Recent Comments