google1e404caf35315df4.html सलमान के दा बंग टूर में सरप्राइज़ एंट्री की अक्षय कुमार ने - MMFNEWS24

Header Ads

सलमान के दा बंग टूर में सरप्राइज़ एंट्री की अक्षय कुमार ने

फाइनली बॉलीवुड स्टार सलमान खान का दा-बंग टूर शुरू हो ही गया है।

वहीं खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस टूर में की सरप्राइज एंट्री और fans को चौंका दिया।

अक्षय कुमार ने स्टेज पर बाइक के साथ शानदार एंट्री की और कई बेहतरीन गानों पर परफॉर्म भी किया।
अक्षय को वहां देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हो गए। अपनी परफॉर्मेंस की कुछ वीडियो अक्षय ने अपने ट्विटर पर भी शेयर की। फैन अक्षय को देखकर पागल से हो गए



इन वीडियो में अक्षय पंजाबी सिंगर सुखबीर के साथ गाना गाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस शो की खास बात यह रही जब अक्षय, सलमान और बिपाशा बसु ने मिलकर जबदस्त परफॉर्मेंस दी।

इन तीनों के परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें उनके फैंस ने ट्वीटर पर भी शेयर भी की हैं।

अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हां, बादशाह, मनीष पॉल, डेजी शाह ने भी यहां परफॉर्म किया। इससे पहले रविवार को सलमान ने भी बिपाशा के साथ रिहर्सल का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सलमान और बिपाशा कई गानों पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे। हाल ही में अक्षय को फिल्म रुस्तम के लिए नेशनल अवार्ड मिला। जिसके बाद ट्विटर पर उनका काफी मजाक उड़ाया गया।

दरअसल, लोगों को उम्मीद नहीं थी कि अक्षय कुमार को यह अवार्ड दिया जाएगा। किसी को लगता था कि यह अवार्ड दंगल के लिए आमिर खान को मिलना चाहिए था तो कोई अलीगढ़ फिल्म में अभिनय करने वाले मनोज वाजपेयी को अक्षय से अच्छा बता रहे थे। इसके लिए ट्विटर पर काफी लोगों ने अपना गुस्सा निकाला और काफी लोगों ने अक्षय का मजाक भी उड़ाया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों फिल्म पैडमैन की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी। फिल्म पैडमैन को अक्षय कुमार की पत्नी ट्विकंल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं।

आर.बाल्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक व्यक्ति के असल जीवन पर आधारित है, इस व्यक्ति ने अपनी गांव की महिलाओं को सस्ती सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराई थी। बता जा रहा है अमिताभ बच्चन भी फिल्म ‘पैडमैन’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।

No comments

Recent Comments