पापा बनने की ख़ुशी में करण जौहर को किंग खान ने दी बधाई
पापा बनने की ख़ुशी में करण जौहर को किंग खान ने दी है बधाई
सरोगेसी से बॉलीवुड में पिता बनने की होड़ सी लगी है अब ख़बर आ रही है की करण जौहर ने भी सेरोगेसी से दो बच्चे पैदा करवाये है और अब पूरा बॉलीवुड अपने करीबी मित्र करण जौहर को शुभकामनाएं दे रहे है तो कहीं लोग इस बात से नाराज़ हैं
करण ने कल घोषणा की थी कि वह सरोगेसी के जरिये एक बेटी और एक बेटे के पिता बन गये हैं। फ़िल्म निर्माता करण ने अपने बच्चों का नाम यश और रूही रखा है।
किंग खान शाहरख खान ने अपनी शुभकामनायें भिजवाई है, हम कामना करते है कि वह खुश रहे। यह काफी निजी मामला है। इसलिए ऐसा मत सोचिये कि इसके बारे में जवाब ना देकर मैं चालाक बन रहा हूं।
मेरे जीवन में भी यह पल आया था इसलिए मैं जानता हूं कि यह कितना निजी मामला है। इसका सम्मान करिये और इसे छोड़ दीजिये। हम बाद में मिलकर खुशी का जश्न मनाएंगे।
51 वर्षीय शाहरुख़ खान मिजवान चैरिटी फैशन शो में बोल रहे थे, जहां वह अनुष्का शर्मा के साथ रैंप पर चले।
फरह खान ने कहा की मैंने ही करण को सुझाव दिया था की करण के बच्चा गोद ले लेना चाहिए या सरोगसी के ज़रिये बच्चे करने चाहिए
Post a Comment