इवेंट मैनेजमेंट और मीडिया को किया नाराज़ स्वरा ने
अनारकली ऑफ आरा के प्रमोशन में नहीं पंहूँची अहमदाबाद स्वरा भास्कर
इवेंट मैनेजमेंट और मीडिया को किया नाराज़ ... २४ मार्च को रिलीज़ होने वाली है फ़िल्म
इवेंट मैनेजमेंट और मीडिया को किया नाराज़ ... २४ मार्च को रिलीज़ होने वाली है फ़िल्म
प्रसिद्धि पाने के लिए कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसे ऐसे कारनामे कर जाते हैं की कुछ कहना ही नही बनता ...
कई नाम है इस श्रृंखला में बॉलीवुड नगरी से एक खबर ये आ रही है की बिपाशा बासु के बाद उनकी राह पर चल पड़ी है
स्वरा भास्कर जी हां खबर है अहमदाबाद की जहाँ पर स्वरा और उसकी टीम ने इवेंट मैनजमेंट को दिया है बड़ा या ये कहा जाये की फ्रॉड यानि की ऐन वक़्त पर पलट गई स्वरा भास्कर इवेंट में आने से कर दिया साफ़ इनकार और वजह दे दी की "मैं थकी हुई हूँ"
बहुत ही शर्म नाक बात है.. इवेंट की पूरी तैयारी के बाद किसी सेलिब्रिटी का मना करना की वो बहुत थकी हुई है बहुत ही अनप्रोफेशनल रवैया है...
इस तरह का बर्ताव सेलिब्रिटी मैनजमेंट की छवि को भी ख़राब करता है, जब सारी बात फिक्स हो जाती है उसके बाद इवेंट पर न आना और मना कर देना
स्वरा के भविष्य के लिए भी सही नहीं है ... अहमदाबाद से उठ कर ये ख़बर अब मार्किट में है की ऐसे अनप्रोफेशनल एक्ट्रेस के साथ काम करना ही नहीं चाहिए
जहाँ इवेंट की सब तैयारी हो चुकी थी, टिकट्स बुक थे और दिए गए वक़्त पर 2.15 पर अहमदाबाद नहीं पंहूँची जिसकी वहज से टाइम और पैसो का भी काफ़ी नुक्सान इवेंट मैनजमेंट को उठाना पड़ा ....
अहमदाबाद के इवेंट्स को अवॉयड करके आज ही मुम्बई में कई सारे इंटरव्यूज दिए स्वरा ने ... स्वरा भास्कर ने कहीं ये सब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए तो नहीं किया ... करना ही था तो कम से कम इवेंट, और मीडिया वालों का तो सोच लेती स्वरा भास्कर
#SwaraBhaskar #ArtistManagement #CelebrityManagement
Post a Comment