google1e404caf35315df4.html अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच किस बात पर छिड़ी है लड़ाई - MMFNEWS24

Header Ads

अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच किस बात पर छिड़ी है लड़ाई





ऐश्वर्या राय के साथ शादी को हो गए 10 साल .. वैसे तो आये दिन ख़बरें आती हैं की ऐश्वर्या से नाराज़ है अभिषेक, दोनों के बीच अनबन कई बार साफ दिखाई भी दे जाती हैं.. पर ये जो खबर आ रही है वो जुड़ी हुई 5 साल की बिटिया आराध्या से .....

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या केवल 5 साल की हुई है और उनके पापा मम्मी यानी अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अभी से उनके करियर को लेकर झगडा शुरू हो गया है।

दोनों ही आराध्या के करियर को लेकर चिंतित हैं। एक प्रसिद्द एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक़, बेटी आराध्या के करियर को लेकर अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग-अलग विचार उनके बीच दूरियों का कारण बन रहे हैं।


अभिषेक की इच्छा हैं कि आराध्या बड़ी होकर एक कामयाब एक्ट्रेस बनें और फिल्मों में नाम कमाए। इतना ही नहीं ये भी चाहते है कि आराध्या बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करें । जबकि, ऐश्वर्या इससे उलट राय रखती हैं। वे नहीं चाहतीं कि आराध्या एक्टिंग फील्ड में आएं।

अब देखना है कि, इस खबर में सच्चाई कितनी है, यह तो बच्चन परिवार ही बता सकता है।





फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में ऐश्वर्या और अभिषेक ने पहली बार एक साथ काम किया था। इसके बाद दोनों फिल्म 'उमराव जान' में भी नजर आए। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। 

फिल्म 'गुरू' के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था कि टोरंटो में हुए फिल्म 'गुरू' के प्रीमियर के बाद, होटल की बालकनी में खड़े होकर उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। 

प्रपोज करते समय वे बहुत नर्वस थे। बकौल अभिषेक, "मैंने धड़कते दिल से ऐश को प्रपोज किया और उन्होंने हां करने में एक सेकेंड का भी समय नहीं लिया।" 20 अप्रैल, 2007 को अभिषेक-ऐश्वर्या ने शादी की। 16 नवंबर 2011 को वे बेटी आराध्या का जन्म हुआ 


No comments

Recent Comments