google1e404caf35315df4.html एक और फ़तवा ...46 का - MMFNEWS24

Header Ads

एक और फ़तवा ...46 का

कट्टरपंथ के नाम पर कलाकारों को हर बार डराया धमकाया जाता है, धर्म के नाम पर बस जारी का दिया एक फ़तवा

ये मुस्लिम सेलि‍ब्रिटीज भी हो चुके हैं फतवे का शिकार





वर्ष 2015 में इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट रनर अप रही
नाहिद आफ़रीन के खि‍लाफ 46 फतवे जारी किए गए हैं
ये पहला वाकया नहीं है जब कलाकारों की आवाज बंद करने के लिए फतवों का सहारा लिया गया है,
इस मुद्दे ने फिर ये चर्चा छेड़ दी है कि आखिर मुस्लिम सेलिब्रिटिज के लिए ये सब इतना कट्टरपंथ क्यों हैं

मध्य असम के होजई और नागांव जिलों में मंगलवार को ऐसे कई पर्चे बांटे गए जिसमें नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवे जारी हुए हैं

इन फतवों के मुताबिक, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में 16 साल की नाहिद को परफॉर्म करना है जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है

इस तरह के फतवों के बारे में नाहिद ने कहा कि उनका संगीत अल्लाह का, ईश्वर का तोहफा है और वो इस तरह की धमकियों के आगे झुककर अपना संगीत नहीं छोड़ेंगी







कई और मुस्लिम सेलिब्रेटिज हैं जो कट्टरपंथ का निशाना बन चुके हैं:
कश्मीर में महिलाओं का पहला बैंड- प्रगाश
करीब दो साल पहले कश्मीर में महिलाओं का पहला बैंड- प्रगाश आया था. तीन स्कूली बच्चियों ने इसकी शुरुआत की थी. कुछ संगीत प्रतियोगिता में वे अव्वल भी रहीं. लेकिन उनकी इस कामयाबी को जल्द ही कुछ लोगों की बुरी नजर लग गई. कश्मीर में कुछ धार्मिक नेताओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया. उनके गाने को इस्लाम के खिलाफ बताया गया.
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहाँ
क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी को भी पिछले दिनों कुछ इसी तरह की बंदिशों का सामना करना पड़ा था. जब उन्होंने पत्नी हसीन जहां के साथ बर्थडे पार्टी की एक फोटो पोस्ट की थी तब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. उनकी पत्नी के ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई गई थी.
तारिक फतह
ऑल इंडिया फैजान-ए-मदीना काऊंसिल ने कनाडा के मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता तारिक फतह का सिर कलम करने के लिए 10 लाख 786 रुपए के इनाम का ऐलान किया था. काऊंसिल की दलील थी कि तारिक ने अपने टीवी शो ‘फतह का फतवा’ में इस्लाम के बारे में बेबुनियादी दलीलें दी थीं. ऐसी दलीलें जो देश में मुस्लिमों और गैर-मुस्लिमों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देती हैं.
एआर रहमान 
मुस्लिम संगठनों ने संगीतकार ए आर रहमान पर खुदा का मजाक बनाने का आरोप लगाया था. रहमान ने फिल्म मुहम्मद में संगीत दिया था. फतवा जारी करने वालों को फिल्म में पैगम्बर का किरदार एक गैर-मुस्लिम अभिनेता निभा रहा है, इस बात पर आपत्ति थी.
मोहम्मद कैफ
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर अपनी सूर्य नमस्कार करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं. जिसके बाद वे कट्टरपंथियों के ट्रोल के निशाने पर आ गए. दारुल उलूम ने कैफ के सूर्य नमस्कार करने को मजहब के खिलाफ बताया था.
सानिया मिर्जाटेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की स्कर्ट पर कोलकाता के एक इस्लामी संगठन ने एतराज जताया था. संगठन ने फतवा जारी किया था कि सानिया को खेलना है तो वो ढंग के कपड़े पहनकर खेलें वरना उन्हें टेनिस खेलने नहीं दिया जाएगा. संगठन का कहना था कि सानिया छोटी स्कर्ट और टाइट टॉप पहनकर युवाओं को भ्रष्ट कर रही हैं

सुहाना सईद
कर्नाटक के शिमोगा में रहने वाली मुस्लिम लड़की को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था. सुहाना की गलती महज इतनी थी कि उसने एक रियलि‍टी शो में हिंदू धर्म का एक धार्मिक गाना गाया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे ट्रोल किया. हालांकि, शो के जज और कई हस्तियों ने खुलकर सुहाना सईद का सपोर्ट किया.
अमजद साबरी
पाकिस्तान के मशहूर कव्वाल अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अमजद साबरी पाकिस्तान के सबसे अच्छे कव्वालों में से एक थे. 2014 में उन पर ईशनिंदा के कुछ आरोप लगे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कव्वाली में कुछ धार्मिक हस्तियों का जिक्र था जिसे कुछ लोगों ने ईश्वर का अपमान माना था. हालांकि हत्या के पीछे वही मामला है या कोई और इसका पता अब तक नहीं चल सका है.
किस्मत बेग
पाकिस्तान की पंजाब प्रांत के लाहौर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने थिएटर अभिनेत्री किस्मत बेग की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौटते समय मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी. किस्मत के ड्राइवर अली के मुताबिक एक हमलावर ने गोलियां चलाते हुए कहा था कि किस्मत अब तुम कभी नहीं नाच पाओगी.
जायरा वसीम
फिल्म दंगल में गीता फोगट का किरदार निभाने वाली कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम को भी ट्रोल किया गया था. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म में एक्टिंग की थी और उसके बाद जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. इस पर कुछ कट्टरपंथियों ने उनकी आलोचना की, सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया. जायरा ने फेसबुक-ट्विटर पर पोस्ट कर माफी भी मांगी. हालांकि, उस वक्त भी आमिर खान और कई फिल्मी हसतियों ने उनका सपोर्ट किया था.

No comments

Recent Comments