सिल्वर जुबली तस्वीर - आमिर खान और शाहरुख़ खान की पहली सेल्फ़ी

अब ऐसी ही एक तस्वीर हमने देखी .. लेकिन ये तस्वीर एक सेल्फ़ी है
बॉलीवुड के दो दिग्गज यानि दो सुपरहिट अभिनेताओं की 1st सेल्फ़ी जिसके लिए हर फैन रोज़ रिवेस्ट करता था और प्रतीक्षा में था, जी हाँ आमिर खान और शाहरुख़ खान की पहली सेल्फ़ी जिसे करण जौहर ने शेयर किया।
करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो दुबई की एक पार्टी की है ये पार्टी है अजल बिजली के बर्थडे पार्टी । इसी पार्टी में दोनों ने एक साथ सेल्फी ली।
Post a Comment