google1e404caf35315df4.html हसीना : बायोपिक में तीन बच्चों की मां के रोल में श्रद्धा कपूर - MMFNEWS24

Header Ads

हसीना : बायोपिक में तीन बच्चों की मां के रोल में श्रद्धा कपूर


आने वाली फ़िल्म ‘हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई’ की शूटिंग के लिए श्रद्धा कपूर तैयार हैं। ये फ़िल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से इंस्पायर है।

इस बायोपिक में श्रद्धा कपूर दाऊद की बहन हसीना पारकर की जवानी से लेकर अधेड़ उम्र तक का किरदार प्ले कर रही हैं। एक नए अवतार में आप श्रद्धा को रोमांटिक रूप से अलग तीन बच्चों की मां के रूप में दिख पायेंगे  .....

अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को श्रद्धा के करियर के लिए काफी अहम माना जा रहा है। ‘हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई’ में वो रियल एक्टिंग के चैलेंज को फेस करेंगी। बता दें कि फिल्म में दाऊद इब्राहिम का कैरेक्टर श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर प्ले कर रहे हैं।

हसीना के पति इब्राहिम पारकर को रोल अंकुर भाटिया निभाएंगे।

श्रद्धा ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया। इस तस्वीर में श्रद्धा को देखकर उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा और यकीनन आपने अब तक श्रद्धा का ऐसा लुक नहीं देखा होगा।

No comments

Recent Comments