google1e404caf35315df4.html गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत रही :- Hot सनी लियोनी - MMFNEWS24

Header Ads

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत रही :- Hot सनी लियोनी


प्रसिद्ध पोर्न स्टार व बालीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी आज दुनियां में प्रसिद्ध है। सन्नी का जन्म कनाडा के सर्निया ओंटारियों में 13 मई 1981 को हुआ था। सनी लियोनी के पिता एक पंजाबी सिख थे और उनका जन्म तिब्बत में हुआ था

लेकिन वो काफी वक्त तक दिल्ली में भी रहे थे। सनी लियोनी के पिता पंजाबी तो उनकी मां हिमाचल प्रदेश की थीं।

यही वजह है कि मां -बाप ने उनका नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था और यही नाम सनी लियोनी के पासपोर्ट पर भी दर्ज है।

जब सनी लियोनी 13 साल की थी उस वक्त उनका पूरा परिवार कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया में आकर बस गया था। अमेरिका को पूरी दुनिया जानती है, और इसी अमेरिका में एक ऐसी लड़की भी रहती है जिसका चेहरा दुनिया के तकरीबन हर देश में पहचाना जाता है। भारत में भी इस हसीना का क्रेज कुछ कम नहीं है। सनी लियोनी ने बताया कि बचपन से हम गुरुद्वारा जाया करते थे हर रविवार मैं और मेरा भाई कीर्तन किया करते थे। वो मेंडेटरी था घर में हर संडे वही करना था।

उसने बताया कि जब मैं ये डाक्यूमेंट्री शूट कर रही थी तब मुझे मालूम पड़ा वो जो गुरूद्वारा है, जहां मैं पली बढ़ी थी वह मेरे पापा ने स्टार्ट किया था। अभी मैं बहुत ज्यादा आध्यात्मिक हूं। बॉबी खान ने बताया कि सनी को जब मैंने साइन किया था इस मकसद से नहीं किया था और न ही सनी ने सोचा था कि हम ये करेगें तो ऐसा ड्रा होगा। करनजीत कौर वोहरा ने साल 2002 में पोर्न इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था लेकिन इससे पहले वो एक बेकरी और टेक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में भी काम करती थी,

जिन दिनों करनजीत कौर बाल चिकित्सा नर्स बनने की पढ़ाई कर रही थीं उसी दौरान उनकी क्लासमेट ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी और लैड्स मैग्जीन के एक फोटोग्राफर से उनकी मुलाकात भी करवाई। और इसी के बाद करनजीत कौर वोहरा की जिंदगी अचानक बदल गई और वो सनी लियोनी बन गई। सनी लियोन बॉलीवुड की फिल्मों में वो बेहद हॉट और सेक्सी अवतार में नजर आईं हैं और अब यही हाल फिल्म एक पहेली लीला का भी है।

इससे जाहिर होता है कि बॉलीवुड में सनी लियोनी की अडल्ट स्टार वाली इमेज को ही भुनाने की कोशिश होती रही है। पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी की फिल्म एक पहेली लीला रिलीज हो चुकी है। बॉबी खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री उनकी चौथी फिल्म है। एक अडल्ट स्टार से बॉलीवुड में फिल्म स्टार बनने के लिए सनी लियोनी ने संघर्ष का एक लंबा रास्ता तय किया है।

भारतीय - कनाडाई मूल की अभिनेत्री सनी लियोनी पिछले तीन सालों से बॉलीवुड की फिजाओं में भी सनसनी मचा रही हैं। सनी लियोनी की मशहूरियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो साल 2014 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियत रही हैं।

लोकप्रियता के इस पैमाने पर लियोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया था जो लोकसभा चुनावों के दौरान अपने डिजिटल प्रचार की वजह से दुनिया भर में चर्चा में थे लेकिन गूगल की सूची में मोदी, सनी लियोन के बाद दूसरे पायदान पर खड़े नजर आए तो वहीं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान तीसरे नंबर पर सनी लियोनी को दुनिया भर में लोग देखना चाहते हैं।



 


No comments

Recent Comments