शाहिद-कंगना की रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म 'रंगून' का पहला गाना BLOODY HELL रिलीज़
रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म 'रंगून' का पहला गाना ब्लडी हेल आज रिलीज़ हो गया है। कुछ समय पहले फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। जब से फ़िल्म का ट्रेलर जारी हुआ है तब से हर जगह रंगून की धूम मची हुई है। सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर काफ़ी पसंद किया गया।
फ़िल्म के मेकर्स ने एक मज़ेदार गाना जारी किया है। 'ब्लडी हेल' नाम के इस गानें में कंगना को अलग तरह से एक्ट करते देखा जा सकता है। गाने के बोल और विशाल भारद्वाज की धुन अच्छी है
आपको बताते चले कि रंगून में शाहिद कपूर और सैफ अली खान पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं। अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में शूट हुई 'रंगून' 24 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म की रिसर्च के लिए कंगना अमेरिका और मैक्सिको भी गई थीं।
सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म दूसरे वर्ल्ड वॉर पर आधारित है, जिसमें एक्शन भी है और प्यार भी। शाहिद एक आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं। कंगना फिल्म में एक्शन डीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं, मिस जूलिया 40 के दशक की स्टंटवुमन हैं।
फ़िल्म के मेकर्स ने एक मज़ेदार गाना जारी किया है। 'ब्लडी हेल' नाम के इस गानें में कंगना को अलग तरह से एक्ट करते देखा जा सकता है। गाने के बोल और विशाल भारद्वाज की धुन अच्छी है
आपको बताते चले कि रंगून में शाहिद कपूर और सैफ अली खान पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं। अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में शूट हुई 'रंगून' 24 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म की रिसर्च के लिए कंगना अमेरिका और मैक्सिको भी गई थीं।
सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म दूसरे वर्ल्ड वॉर पर आधारित है, जिसमें एक्शन भी है और प्यार भी। शाहिद एक आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं। कंगना फिल्म में एक्शन डीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं, मिस जूलिया 40 के दशक की स्टंटवुमन हैं।
Post a Comment