कश्मीर के जुनैद हुबहु दिखते है - रणबीर कपूर की तरह
कश्मीर के जुनैद हुबहु दिखते है - रणबीर कपूर की तरह |
सात का तो मालूम नहीं, लेकिन कई बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल ज़रूर मौजूद हैं
अपने हमशक्ल के बारे में सुनकर ये सितारे भी चकित हो जाते हैं। कई स्टार अपने हमशक्ल से मिल भी चुके हैं
ऐसा ही एक हमशक्ल कश्मीर में रहने वाला जुनैद भी है।
रणबीर जैसा दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन कश्मीर के जुनैद शाह को ऊपर वाले ने उनके जैसा ही बनाया है।
जुनैद एमबीए कर रहे हैं और मॉडल बनना चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि लोग उनकी तुलना रणबीर से करें।
जुनैद का फेसबुक पर एक पेज भी बना है, जिस का नाम 'जुनैद शाह द अपकमिंग आर.के' है। इस पेज पर उनकी कई तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर आप पहली नजर में धोखा खा जाएंगे।
उनकी शक्ल रणबीर से इतनी ज्यादा मिलती है कि लोग उन्हें कार्बन कॉपी बताते हैं।
रणबीर जैसे लुक्स के चलते जुनैद अपने ग्रुप में तो फेमस हैं ही, धीरे-धीरे फेसबुक पर भी लोकप्रिय हो रहे हैं। वैसे जुनैद एक मात्र ऐसे व्यक्ति नहीं है जिनका चेहरा रणबीर से मिलता हो, बल्कि बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स के भी हमशक्ल मौजूद हैं।
#Bolllywood
Post a Comment