google1e404caf35315df4.html कौन बनेगा करोड़पति के नए होस्ट रणवीर कपूर - MMFNEWS24

Header Ads

कौन बनेगा करोड़पति के नए होस्ट रणवीर कपूर

अगर आप अमिताभ बच्चन के बड़े वाले फैन हैं तो ये एक चौंका देने वाली है, अमित जी इस बार का कौन बनेगा करोड़ पति होस्ट नहीं करेंगे

ये एक अकल्पनीय ख़बर हैं । अमिताभ बच्चन की जगह रणबीर कपूर, फेमस टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन के होस्ट होंगे

अमिताभ बच्चन के फैन्स इस ख़बर से निश्चित रूप से थोड़े निराश ज़रूर होंगे, फिलहाल ये बस एक ख़बर है
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन का होस्ट चेंज हो सकता है और इस बार रणबीर कपूर को होस्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बिग बी या रणबीर की तरफ से सभी अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है इसलिए अभी इसे गॉसिप की तरह ही लिया जा सकता है


बता दें कि रणबीर कपूर को अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज़ के बाद संजय दत्त की बायोपिक पर प्रेप और शूटिंग करनी है जबकि अमिताभ बच्चन 'सरकार 3' की शूटिंग ख़त्म करने के बाद आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' और बाद में गौरांग दोषी की 'आंखें 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। बच्चन ने हाल ही में कहा था कि अपनी उम्र के चलते आजकल वो ज़्यादा ऑफर स्वीकार नहीं कर पाते

No comments

Recent Comments