अबराम अपनी बहन सुहाना की सहेलियों के साथ कर रहा है इस तरह मस्ती
अबराम अपनी बहन सुहाना की सहेलियों के साथ कर रहा है
इस तरह मस्ती पापा किंग खान की तरह वो आकर्षण का केंद्र बने रहते है
शाहरुख खान का बेटा अबराम बिल्कुल अपने पिता की तरह लड़कियों के बीच काफी मशहूर हैं। 3 साल की उम्र में भी उसे अच्छी तरह पता है कि कैसे लड़कियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जाता है।
बॉलीवुड का यह मशहूर स्टार kid पपरांजी के का पसंदीदा है। अपने क्यूट एक्सप्रेशन और पोज के द्वारा वो इंटरनेट पर रुल करता है। हाल ही में अपनी बहन सुहाना की दोस्तों के बीच बैठे अबराम काफी क्यूट लग रहे हैं।
गर्ल गैंग के साथ वो काफी क्यूट पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अपने पापा किंग खान की तरह वो आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। इसी वजह से वो ज्यादातर लड़कियों के बीच बैठे नजर आते हैं। अबराम के क्यूट एक्सप्रेशन वाली यह फोटो उनके एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। इससे पहले अबराम एक क्रिसमस ट्री को लेकर चर्चा में थे। दरअसल, शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के लिए एक शानदार ट्री हाउस डिजाइन करवाया था।
This picture of #AbRam with sister #Suhana & her girl friends proves that he is a ladies man just like daddy #SRK! https://t.co/mNrlxeXHjX— pinkvilla (@pinkvilla) January 9, 2017
Post a Comment