google1e404caf35315df4.html “मिस टनकपुर" - MMFNEWS24

Header Ads

“मिस टनकपुर"

नेशनल अवार्ड प्राप्त फ़िल्ममेकर विनोद कापरी की आने वाली फ़िल्म “मिस टनकपर हाज़िर हो” को अमिताभ बच्चन और राजकुमार हिरानी ने काफ़ी पसंद किया है और ट्वीट करके तारीफ़ भी की है ….. 

हाल ही में इसका अनोखा पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें एक भैंस अदालत में खड़ी होती है और उसके पीछे कटघरे में एक दूल्हा खड़ा नजर आता है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया है ‘इट हैपेंस ओनली इन इंडिया’। अब इस दिलचस्प फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है

इस फ़िल्म में आप देख पाएंगे – अनु कपूर, राहु ल बग्घा, रवि किशन और हृषिता भट्ट को .. यह एक पॉलिटिकल बेस को लेकर चलते हुए एक प्रेम कहानी को भी समेटती नज़र आएगी -पूरी कहानी हरियाणा के एक गावँ टनकपुर पर आधारित है

इस फिल्म की कहानी हरियाणा के एक गांव टनकपुर पर बेस्ड है। इसमें भी खाप पंचायत का खौफ दिखाया गया है। अन्नु कपूर इस गांव के प्रधान बने हैं। इस फिल्म को फॉक्स स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। अब इसका पोस्टर इतना दिलचस्प है तो इस फिल्म को देखने की दिलचस्पी का बढ़ना तो लाजिमी है।

यह फिल्म एक राजनीतिक व्यंग है। साथ ही इसमें एक लव स्टोरी भी है
जबकि इसमें अन्नु कपूर, रिषिता भट्ट और ‘मस्तराम’ फिल्म से चर्चित हुए राहुल बग्गा मुख्य भूमिका में हैं

No comments

Recent Comments