google1e404caf35315df4.html ओलिंपिक मैडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त विवाह सूत्र में बांध गए शीतल के साथ, मुख्यमंत्री खट्टर की ओर से मिला अनूठा गिफ्ट! - MMFNEWS24

Header Ads

ओलिंपिक मैडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त विवाह सूत्र में बांध गए शीतल के साथ, मुख्यमंत्री खट्टर की ओर से मिला अनूठा गिफ्ट!

ओलिंपिक मैडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त विवाह सूत्र में बांध गए शीतल के साथ, मुख्यमंत्री खट्टर की ओर से मिला अनूठा गिफ्ट!

कुश्ती जगत में पहलवानजी के नाम से मशहूर ओलिंपिक में देश को ब्रॉन्ज मैडल दिलाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त सोमवार को शीतल के साथ विवाह बंधन में बंध गए. शादी का समारोह दिल्ली के अलीपुर में आयोजित हुआ. इस अवसर पर कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं








पहलवान जी को ही नही बल्कि उनकी शादी के अवसर पर गांव को भी उपहार मिला, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत स्थित उनके गांव के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा कर दी



 


पहलवान योगेश्वर दत्त ने शीतल के साथ सात फेरे लिए, शीतल हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी हैं. शादी के अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने योगेश्वर के गांव भैंसवाल कलां के लिए नहर से पेयजल आपूर्ति, खेतों की सिंचाई और सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा की.

योगश्वर की शादी में राजनीति और खेल जगत की कई शख्यियत पहुंचीं. इनमें CM मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी शामिल थे



No comments

Recent Comments