google1e404caf35315df4.html टाईगर ज़िंदा है का पहला लुक - सलमान का डबल धमाका - MMFNEWS24

Header Ads

टाईगर ज़िंदा है का पहला लुक - सलमान का डबल धमाका

सलमान खान का जन्मदिन आ रहा है। यानि कि साल का सबसे दिलचस्प दिन। क्योंकि लोग चाहे या ना चाहे लेकिन इस देश में भाई की जो वैल्यू है, उसे कोई नकार नहीं सकता। और इसलिए इस दिन कुछ तो स्पेशल होना चाहिए।

तो ज़ाहिर सी बात है कि सलमान का जन्मदिन है तो कुछ तो खास होना ही चाहिए। और इस बार अगर गपशप गली की मानें तो सलमान खान डबल धमाका कर सकते हैं। पहला धमाका है टाईगर ज़िंदा है का पहला लुक या मोशन पोस्टर।



हालांकि इस पोस्टर पर केवल सलमान खान ही होंगे क्योंकि कैटरीना कैफ ने अभी तक फिल्म से जुडी कोई डीटेल नहीं शेयर की है। लेकिन हो सकता है कि सरप्राइज़ यही हो। हालांकि कबीर खान ने जब से टाईगर ज़िंदा है के बारे में ये बात बोली, सब काफी दुखी थे। 
लेकिन फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और इसलिए फिल्म के पोस्टर पर सलमान ज़रूर होंगे और हो सकता है कि ये पोस्टर सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज़ हो क्योंकि फिल्म पर काम काफी तेज़ हो चुका है और इसका कारण सलमान का जन्मदिन हो सकता है।
वहीं फिल्म ठीक एक साल बाद यानि कि क्रिस्मस 2017 पर रिलीज़ होगी इसलिए एक ही साल पहले फिल्म का पोस्टर देखना काफी दिलचस्प होगा। 

टाईगर ज़िंदा है

तो ये माना जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान का पीछा पूरा RAW कर रहा होगा, जिसके लिए सलमान खान कभी काम करते थे। और सलमान बचने के लिए विदेश में यहां वहां छिपते रहेंगे। लेकिन जेसन बॉर्न की तरह सलमान की याद्दाश्त नहीं जाएगी।

No comments

Recent Comments