google1e404caf35315df4.html हैप्पी बर्थ डे सनी लीओन - MMFNEWS24

Header Ads

हैप्पी बर्थ डे सनी लीओन

आईये हम सब मिलकर उस हस्ती को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं दें जिनका जन्म आज ही के दिन 13 मई 1981 को 35 वर्ष पूर्व हुआ था| जी हाँ हम बात कर रहें हैं हॉट सिज़लिंग सनी लीओन की 

अपने व्यवसायिक जीवन की शुरुआत कनाडा में की और मानव सभ्यता के सबसे प्राचीन व्यवसाय को नए आयाम दिए|

आपने इस क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे कर अपने कुशल कार्य का परिचय दिया एवं अपनी अकल्पनीय कार्यशैली से लाखों युवकों का मनोरंजन किया|


इसके बाद वे भारत आ कर कार्य में लग गयी और यहाँ भी वे करोड़ों दिलों की धड़कन एवं उनके अकेलेपन का सहारा बनी|

एक सर्वेक्षण के अनुसार इनको गूगल पर सबसे ज्यादा तलाशा गया एवं आज भी युवक उन्हें खोजते नजर आते है|

जी हाँ हम बात कर रहे है *सनी लियॉन* जी की, जिनका आज जन्म दिवस है और हम उन्हें उनके इस शुभ दिन पर हार्दिक बधाईयां देते है, साथ ही उनके और भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं|

जन्म दिन मुबारक! लख लख बधाईयां!


No comments

Recent Comments