google1e404caf35315df4.html पर्दे की ज़िंदगी अलग है ऋचा चड्डा - MMFNEWS24

Header Ads

पर्दे की ज़िंदगी अलग है ऋचा चड्डा

फिल्म मसान से पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली रिचा चड्ढा ने हाल ही में एक हॉट फ़ोटो शूट किया है कैबरे और सरबजीत में अलग तरह के क़िरदार निभा रही है ऋचा ... 

आज बात करते हैं सरबजीत के किरदार की ।।


सरबजीत एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है। इसलिए शूटिंग के समय आपकी ट्यूनिंग किससे सबसे अच्छी बनी?

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं और ऐश्वर्या अच्छे दोस्त बने। मुझे लगा नहीं था कि इतनी सीनियर होने के बाद भी वह ऐसी होंगी, क्योंकि अमूमन इंडस्ट्री में लोग उन्हें घमंडी समझते हैं, लेकिन जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया तो मेरी गलतफहमी दूर हो गई। वह अक्सर अपना खाना मुझे दिया करती थीं। उनके अलावा मेरी किसी से ज्यादा बात नहीं हुई।

रणदीप और आपका रोमांस काफी हिट हो रहा है। रणदीप के साथ क्या ट्यूनिंग है आपकी ?

सेट पर रोमांस तो दूर, रणदीप तो किसी से बात भी नहीं करते थे। वह बहुत मूडी हैं। उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं रहता। वह बस अपनी ही धुन में रहते हैं। वह किसी से ज्यादा बात नहीं करते और न ही उन्हें इस बात से कोई फर्क पड़ता कि उनके साथ काम करने वाला कलाकार जूनियर है या सीनियर। वह बस अपने में ही रहते हैं। अकेले खाना, अकेले रिहर्सल करना।

आपको इंडस्ट्री में कदम रखे कई साल हो गए हैं। इतने सालों में क्या आप कभी निराश नहीं हुईं?

हां कई बार, लेकिन मैं कभी काम को लेकर निराश नहीं हुई। हालांकि यहां पर होने वाले पर्सनल कमेंट आपको तोड़ देते हैं। लोग आपकी फिल्म देखकर आपसे बात करते हैं। मुझे याद है कि जब मेरी फिल्म ‘मसान’ रिलीज हुई थी तो एक पार्टी में एक साहब ने मुझसे पूछा कि क्या मैं रियल लाइफ में भी लोगों के साथ होटल चेक-इन करती हूं। उन्हें लगा कि मैंने फिल्म में जो किरदार निभाया था, कुछ वैसा ही मैं रियल लाइफ में भी करती हूं। यहां तक कि कुछ लोग तो मेरे बारे में कहते थे कि मैं बहुत बदतमीज और बदजुबान हूं, जबकि मैं उनसे कभी मिली भी नहीं। अपने बारे में ये सब सुनकर मुझे बहुत निराशा होती है।


No comments

Recent Comments