सनी की प्रेम कहानी
हिंदी फ़िल्मों से प्रसिद्वि पाने वाली पोर्न स्टार सनी लीओन ने अपनी छवि सुधारने की बहुत कोशिश की पर फिर भी लोग उनके नाम को सुनते ही अलग का एक्सप्रेशन देते हैं, आज भी सनी अपनी पुरानी छवि के कारण पूरी तरह से जगह नहीं बना पाईं हैं
एक भारतीय होने के बाद सनी ने जिस तरह अपने पोर्न प्रोफेशन को अपनाया, इतना आसान नहीं हर किसी के लिए। सनी ने इस प्रोफेशन में अपना जीवनसाथी भी पाया जी हाँ डेनियल बेबर
जिन्होंने सनी और उसके प्रोफेशन दोनों को बड़ी शिद्दत से अपनाया
यूँ तो सनी और डेनियल की शादी पांच साल हो चुके हैं, लेकिन रिश्ता इससे भी कहीं पुराना हैं, सनी के पति डेनियल भी पहले पोर्न स्टार ही थे, और अब सनी का हर कार्य डेनियल सँभालते हैं
सनी ने अपनी मर्जी से इस प्रोफेशन को चुना था, शुरुआत सनी ने लड़कियों के साथ काम करना शुरू किया, मगर बाद में सनी ने पुरुषों के साथ भी काम करना शुरू कर दिया, सबसे पहले सनी मैट ऐरीस्कन जो प्लेबॉय इन्टरप्राइजेज में मार्केटिंग प्रेसिडेंट थे, हालाँकि ये रिश्ता ज़्यादा दिन टिका नहीं क्योंकि सनी ने दूसरों के साथ एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था
इस रिश्ते के टूटने के बाद सनी का नाम स्टैंड अप कॉमेडियन रसेल पीटर्स के साथ भी जुड़ा ....
मात्र 11 साल की उम्र में पहला किस करने वाली सनी बायो सेक्सुअल हैं इस बात का एहसास सनी को साल की उम्र में पता लगी जब उन्होंने ने पहले बार एक बास्केट बॉल खिलाडी के साथ पहली सम्बन्ध बनायें थे
सनी ने डेनियल के साथ भी अन्य पुरषों की तरह कई बार फ़िल्में की इसी बीच डेनियल का दिल आ गया सनी पर इस प्यार की मंज़िल इतनी भी आसान न थी
सनी को डेट पर ले जाने के लिए डेनियल को 6 हफ्ते लग गए, सनी के अनुसार वो डेनियल के साथ डेट पर जाने से बच रही थी इस डर से की कहीं डेनियल सनी को रिजेक्ट न कर दें
डेनियल ने कई कोशिशें की होटल में एक साथ २४ गुलाब भेजे जिससे सनी इम्प्रेस हो गयी और डेट पर जाने लिए तैयार हो गयी, ये प्यार इतना बढ़ा की २० जनवरी २०११ को दोनों ने शादी कर ली
शादी के बाद डेनियल ही सनी का सारा कारोबार देखते हैं, लाइफ पार्टनर के साथ साथ बिज़नेस पार्टनर भी हैं, खाना बनाकर खिलाते हैं, गिफ्ट्स लाकर देते हैं
सनी परदे पर जितनी बोल्ड दिखती हैं निज़ी ज़िन्दगी में उतनी ही सिंपल हैं .... सनी हिंदी फ़िल्मों के माध्यम से अभी तक अपनी छवि सुधारने में लगी है
Post a Comment