google1e404caf35315df4.html सरबजीत यानि रणदीप हूडा - थिरकता जाट (अभिनय और मनोरंजन का कॉम्बो पैक) - MMFNEWS24

Header Ads

सरबजीत यानि रणदीप हूडा - थिरकता जाट (अभिनय और मनोरंजन का कॉम्बो पैक)









2014  में रणदीप हूडा ने जॉन डे के प्रमोशन के दौरान मेरे पूछे गए प्रश्न का क्या जवाब दिया ज़रा यहाँ नज़र घुमाएँ ....





रणदीप क्या आपने सोचा है की आप फिल्मों में डांस भी करेंगे

हाँ अगर डांसर का रोल मिला तो या फिर बहुत सारे पैसे मिले तो ज़रूर करूँगा

और हाल ही में आपने रणदीप को देखा है #लाल रंग के एक गाने में डांस करते हुए फजिलपुरिया के साथ रैप करते हुए

और जल्द ही आप रणदीप हूडा को देखेंगे एक अलग रंग में, दर्द की पूरी परिभाषा को बयां करते हुए ... जो आधारित है सरबजीत के जीवन पर



जीवन का शुरुआती दौर बेहद खुशनुमा था सरबजीत का उस क़िरदार के सभी रंग आप तक लेकर आएंगे रणदीप हूडा ..

और उन्हीं ख़ुश लम्हों में आप रणदीप हूडा को टंग लक गाने में ऐश्वर्या राय जो की उनकी बहन के रोल में है थिरकते हुए नज़र आएंगे .....

रणदीप धीरे धीरे अपने आप को कॉम्बो पैक में ढाल रहे हैं




#SuRbhhi

1 comment:

Recent Comments